Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsMass Protest in Dehradun for Land Rights by Tehri Dam Displaced Families

टिहरी विस्थापितों का भूमिधरी को लेकर प्रदर्शन

हरिद्वार के लोग टिहरी बांध विस्थापित भूमिधरी संघर्ष समिति के तहत देहरादून पहुंचे और विधानसभा की ओर बढ़े। ग्रामीणों ने 45 वर्षों से भूमिधरी के अधिकार के लिए संघर्ष किया है। पुलिस ने उन्हें रोक दिया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 20 Feb 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on
टिहरी विस्थापितों का भूमिधरी को लेकर प्रदर्शन

टिहरी बांध विस्थापित भूमिधरी संघर्ष समिति पथरी भाग-01 हरिद्वार के लोग गुरुवार को भारी संख्या में देहरादून पहुंचे और विधानसभा कूच किया। ग्रामीणों ने कहा कि वो करीब 45 साल से भूमिधरी के अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पथरी हरिद्वार से बसों में लोग देहरादून पहूंचे थे, इसमें अधिकतर महिलाएं थीं। लोग नेहरू कॉलोनी में एकत्रित हुए और विधानसभा के लिए जुलूस निकाला। जुलूस हरिद्वार रोड होते हुए रिस्पना पुल पहुंचा ही था कि पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

लोगों की पुलिस ने धक्का मुक्की भी हुई, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पथरी ब्लॉक वन में रह रहे टिहरी के 438 परिवार भूमिधरी की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार और संबंधित विभाग सुनवाई करने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि पूनर्वास विभाग और टिहरी बांध परियोजना की जिम्मेदारी थी कि ग्रामीणों को भूमिधरी का अधिकार दिलाए। इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

मौके पर बालम सिंह नगी, मंजीत सिंह खरोला, खुशीदास, सोबन सिंह चौहान, शूरबीर सिंह राणा, शूरवीर सिंह गुसाईं, महावीर सिंह खरोला, त्रेपन सिंह रावत आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें