निरंकारी अनुयायियों ने 304 यूनिट रक्त देकर मनाया मानव एकता दिवस
हरिद्वार बाईपास स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों अनुयायियों ने भाग लिया और 304 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। रक्तदान का यह आयोजन मानवता...

जब किसी के रक्त से बचती है किसी अपने की जान, तब पता चलता है क्या होता है रक्तदान.., इसी भाव से गुरुवार को हरिद्वार बाईपास स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में अनुयायियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान 304 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। रक्तदान शिविर में दिल्ली से आए मिशन के कोर्डिनेटर (प्रचार एवं प्रसार विभाग) हेमराज शर्मा ने रक्त देकर शिविर की शुरुआत की। अपने उद्वबोधन में उन्होंने कहा कि मानव के विचारों में मानवता आये ये रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों बहना चाहिए। प्रेम और भाईचारे की भावना को उजागर करता ‘मानव एकता दिवस, निरंकारी मिशन द्वारा प्रति वर्ष 24 अप्रैल को बाबा गुरबचन सिंह की पावन स्मृति में श्रद्धा और आध्यात्मिक भावनाओं से परिपूर्ण वातावरण में आयोजित किया जाता है। यह दिन केवल पुण्य स्मरण का अवसर नहीं, अपितु मानवता, सौहार्द और एकत्व की भावनाओं का एक आत्मिक संगम है। मानव एकता दिवस के अवसर पर मिशन द्वारा देशभर में रक्तदान की प्रेरक श्रृंखला आरंभ होती है, जो निःस्वार्थ सेवा भावना की सामूहिक जागृति का स्वरूप बनकर पूरे वर्ष समाज में प्रवाहित होती रहती है। इसके साथ ही सत्संग कार्यक्रमों के माध्यम से प्रेम, शांति और समरसता का प्रकाश भी जन-जन तक पहुंचाया जाता है। यह दिन इस बात का परिचायक है कि सेवा केवल एक कार्य नहीं, अपितु निष्काम समर्पण का आत्मिक भाव है। युगदृष्टा बाबा गुरबचन सिंह के पावन मार्गदर्शन को आगे बढ़ाते हुए बाबा हरदेव सिंह ने रक्त नाड़ियों में बहे, नालियों में नहीं.. का अमर संदेश देकर रक्तदान को मिशन की आध्यात्मिक सेवा का अभिन्न अंग बना दिया। इस वर्ष भी संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा पूरे भारतवर्ष की लगभग 500 से अधिक शाखाओं में भव्य रक्तदान शिविर की अविरल शृंखला आयोजित की गई। संत निरंकारी हेल्थसिटी की मेडिकल डायरेक्टर गीतिका दुग्गल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सम्पूर्ण भारत वर्ष में आयोजित रक्तदान श्रृंखला में लगभग 30 हजार यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। दून में आयोजित शिविर में मेयर सौरभ थपलियाल, ब्रांच संयोजक नरेश विरमानी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।