पटेलनगर में झाडियां में व्यक्ति का शव मिला
पटेलनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव झाड़ियों में मिला, जिसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है। शव के पास कीटनाशक की शीशी पाई गई। पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया।...
पटेलनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव झाड़ियों में पड़ा मिला। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या मान रही है। शव के करीब कीटनाशक की शीशी मिली है। पटेलनगर बाजार चौकी प्रभारी प्रमोद शाह ने बताया कि शनिवार सुबह सूचना मिली की सहारनपुर रोड के समीप एक खाली प्लॉट में एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ियों में लेटा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे 108 सेवा की मदद से कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसके मृत होने की पुष्टि की। चौकी प्रभारी ने बताया कि व्यक्ति के मुहं से झाग निकल रहा था, जबकि शव के बगल में एक कीटनाशक दवा की शीशी पड़ी थी। संभवत: उसने जगह पीकर आत्महत्या की है। शरीर पर किसी भी प्रकार को चोट के निशान नहीं हैं। जेब में मोबाइल, पर्स, सुसाइट नोट आदि नहीं मिला। उन्होंने बताया कि व्यक्ति ने नीले रंग का जैकेट और नीली जींस पहनी थी। व्यक्ति की ऊंचाई करीब 5.6 फीट है। उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल में रखवाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।