बंजारावाला में स्कूल संचालक ने सड़क कब्जा कर बनाई दीवार
शिवपुरी के बंजारावाला में एक स्कूल संचालक द्वारा सड़क पर दीवार बनाने के खिलाफ स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत की है। लोगों का आरोप है कि संचालक ने एक फुट सड़क का हिस्सा कब्जा कर लिया है, जिससे...
शिवपुरी, बंजारावाला में सड़क कब्जा कर दीवार बना दी गई। यहां जिलाधिकारी के निर्देश पर पटवारी ने पैमाइश तक कर दी थी। इसके बावजूद एक फुट सड़क का हिस्सा कब्जाने का आरोप लोगों ने लगाया है। उन्होंने इसे लेकर फिर से मंगलवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शिवपुरी बंजारावाला में कुछ दिन पहले एक स्कूल संचालक ने जमीन खरीदी। अब उसने रास्ते की जमीन को घेरकर बाउंड्रीवॉल का काम शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने विरोध भी जताया। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की। इसके बाद तहसील सदर से मौके पर पहुंचे पटवारी संदीप त्रिपाठी ने सड़क की नापजोख करते हुए आठ मीटर सड़क की जमीन छोड़ते हुए स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों के सामने निशान लगा दिए थे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्कूल संचालक ने रातों-रात सड़क बाउंड्रीवाल बना दी और अब यहां सात मीटर ही सड़क रह गई है। इससे स्थानीय लोगों में एक बार फिर से रोष है। उन्होंने मामले की शिकायत पुन: जिलाधिकारी से करते हुए ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में रामलाल नौटियाल, विनोद नौटियाल, सुरेंद्र सिंह राणा, बीपी बधानी, भगवती सजवाण, विनोद, सृष्टि पुरी, कृष्णा देवी, सुनीता गुसांई, पुष्पा नौटियाल, अर्चना राणा, उषा बधानी आदि के हस्ताक्षर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।