स्थानीय लोगों ने की बस संचालित करने की मांग

मसूरी से गढ़वाल क्षेत्र में जाने वाले यात्रियों को बसों का संचालन न होने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मसूरी के लंढौर न्यू टिहरी बस स्टैण्ड से टिहरी, धनोल्टी, चंबा, श्रीनगर आदि...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 18 Feb 2020 06:33 PM
share Share

मसूरी से गढ़वाल क्षेत्र में जाने वाले यात्रियों को बसों का संचालन न होने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मसूरी के लंढौर न्यू टिहरी बस स्टैण्ड से टिहरी, धनोल्टी, चंबा, श्रीनगर आदि क्षेत्रों के लिए बस सेवा विगत कई माह से बंद पड़ी है। गौरतलब है कि न्यू टिहरी बस स्टैंड से धनोल्टी, उत्तरकाशी, चंबा, टिहरी,घनसाली, श्रीनगर आदि क्षेत्रों में जाने वाली टीजीएमओ की बसें विगत कई माह से संचालित नहीं हो पा रही हैं,जिस कारण गढवाल की ओर जाने वाले यात्रियों को देहरादून, ऋषिकेश,नरेंद्र नगर होकर चंबा, टिहरी, उत्तरकाशी व घनसाली आदि क्षेत्रों को जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं समय के साथ ही पैसा भी अधिक खर्च हो रहा है जिसका अतिरिक्त भार लोगों की जेब पर पड़ रहा है। इस बारे में स्थानीय निवासी भगवती प्रसाद कुकरेती ने कहा कि गढ़वाल की ओर से आने वाले लोगों को मसूरी टिहरी बस सेवा बंद होने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,जबकि न्यू टिहरी बस स्टैण्ड टीजीएमओ को इसी शर्त पर दिया गया था कि यहां से नियमित बसें चलेगी,अगर टीजीएमओ बसें संचालित करने में असमर्थ है तो उन्हें बस स्टैण्ड वापस कर देना चाहिए ताकि प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग से बसें संचालित करने की मांग की जा सके। मालूम हो कि पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहनसिंह मल्ल ने टीजीएमओ को इसी शर्त पर बस स्टैण्ड दिया था कि यहां से नियमित बसें संचालित की जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है।वहीं दूसरी ओर धनोल्टी क्षेत्र के लोगों ने भी मांग की है कि शीघ्र बस सेवा शुरू की जाय क्यों कि अब मसूरी धनोल्टी मोटर मार्ग बर्फ के बाद पूरी तरह से खुल गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें