मसूरी में लोकल बस सेवा शुरू, जल्द एक और बस आएगी
मसूरी में झड़ीपानी से बार्लोगंज होते हुए एकेडमी गेट के बीच लोकल बस सेवा शुरू कर दी गई है। यह मांग जिलाधिकारी सविन बंसल के दौरे के दौरान उठाई गई थी। इसके अलावा मॉल रोड पर गोल्फ कॉर्ट और लाइब्रेरी चौक...
मसूरी में झड़ीपानी से बार्लोगंज होते हुए एकेडमी गेट के बीच लोकल बस सेवा शुरू कर दी गई है। चार दिन पहले जिलाधिकारी सविन बंसल के मसूरी दौरे के दौरान स्थानीय लोगों ने यह मांग रखी थी। जिलाधिकारी ने बताया कि एक और नई बस भी जल्द खरीदने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है, जो मसूरी के लोकल रूट पर चलेगी। मसूरी के लोग पिछले लंबे समय से लोकल बस सेवा की मांग करते आ रहे थे। जिलाधिकारी के मसूरी दौरे के दौरान भी यह मांग उठी थी। जिस पर तत्काल अमल शुरू कर दिया गया। वहीं मॉल रोड पर पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए गोल्फ कॉर्ट चलाने का भी फैसला लिया गया है। इसके भी कार्यादेश कर दिए गए हैं। इसके अलावा लाइब्रेरी चौक का निर्माण भी शुरू कर दिया गया है। यहां ट्रैफिक लाइट भी जल्द लगा दी जाएंगी। इसके अलावा विद्युत हाइमास्क लोडर कैरिंग वाहन, जेसीबी की खरीद की प्रक्रिया जैम पोर्टल पर शुरू कर दी है। इसके अलावा बैरियर के लिए 06 पीओएस मशीन के लिए कार्यादेश जारी किए हैं। जिलाधिकारी ने किक्रेंग पार्किंग में एक सप्ताह के भीतर बिजली और पानी के कनेक्शन लगाने और शौचालय शुरू करने का अल्टीमेटम दिया है। साथ ही एसडीएम मसूरी अनामिका की ओर से बताया गया कि ओवर स्पीड नियंत्रण के लिए रम्बल स्टीप के लिए 11 स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं। हाथी पांव में पार्किंग के लिए जगह चिन्हित कर ली गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।