Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनLawyer in Dehradun Duped of Rs 2 25 Lakh in Asian Paints Dealership Scam

पेंट कंपनी की डीलरशिप का झांसा दे वकील से सवा दो लाख ठगे

देहरादून के वकील को बेटे के नाम पर एशियन पेंट कंपनी की डीलरशिप लेने के झांसे में 2.25 लाख रुपये की ठगी की गई। उन्होंने 13 अगस्त को ऑनलाइन आवेदन किया और 16 अगस्त को ईमेल के जरिए पंजीकरण शुल्क और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 27 Aug 2024 05:56 PM
share Share

देहरादून, वरिष्ठ संवादाता। बेटे के नाम पर एशियन पेंट कंपनी की डीलरशिप लेने के झांसे में देहरादून के वकील ठगी का शिकार हो गए। उनकी तहरीर पर रायपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रायपुर थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि वकील राजेश कुकरेती के साथ एशियन पेंट्स के अधिकारी बनकर 2.25 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। वकील का पुत्र पेंट और हार्डवेयर का व्यापार करना चाहता है। उन्होंने बीते 13 अगस्त को एशियन पेंट्स की डीलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन किया। 16 अगस्त 2024 को उन्हें एशियन पेंट से मिलती ईमेल आईडी से एक फॉर्म भेजा गया। पंजीकरण शुल्क के रूप में 24,999 रुपये जमा करने को कहा गया। इसके बाद 17 अगस्त को दो लाख रुपये सिक्योरिटी के नाम पर जमा कराए गए। यह रकम दी तो बुकिंग कर आर्डर भेजने के लिए 5.5 लाख रुपये मांगे गए। जिससे वकील को शक हुआ। जब उन्होंने संबंधित व्यक्ति को संपर्क किया, तो उसका फोन बंद मिला। बाद में उन्होंने एशियन पेंट को मेल किया। जिसमें पता चला कि वह मेल आईडी अधिकृत नहीं थी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें