उत्तराखंड का भूगोल पुस्तक का लोकार्पण
दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र में चंद्रशेखर तिवारी की पुस्तक 'उत्तराखंड का भूगोल' का लोकार्पण हुआ। तिवारी ने बताया कि भौगोलिक सूचनाओं और आंकड़ों के अध्ययन से परियोजनाओं के निर्धारण और विकास में मदद...
दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र की ओर से शुक्रवार को सामाजिक शोधार्थी और प्रोग्राम एसोसिएट चन्द्रशेखर तिवारी की पुस्तक उत्तराखंड का भूगोल का लोकार्पण किया गया। इस दौरान अपनी पुस्तक का परिचय देते हुए चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि स्थान विशेष की परियोजनाओं के निर्धारण, नियोजन व संरचनात्मक विकास के लिए भौगोलिक सूचनाओं, आधारभूत आंकडों तथा मानचित्रों की जरुरत होती है। जिनके अध्ययन और विश्लेषण के आधार पर परियोजनाओं के क्रियान्वयन में मदद मिलती है। इसी बात को ध्यान में रखकर उत्तराखण्ड का भूगोल पुस्तक का लेखन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्र के संस्थापक सलाहकार प्रो. बीके जोशी ने की। जबकि इस दौरान एचएनबी गढ़वाल विवि के पूर्व एचओडी प्रो. एससी खर्कवाल,वाडिया के पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो.वीसी तिवारी,एनएनबी पौड़ी परिसर के पूर्व निदेशक प्रो. केसी पुरोहित,केन्द्र के निदेशक और पूर्व मुख्य सचिव एन रवि शंकर,पूर्व सीएस इंदु कुमार पांडे,एनएस नपलच्याल, कमला पंत,,शांता एन रवि शंकर, बिजू नेगी, डॉ. सविता मोहन, मुकेश नौटियाल, हरि चंद निमेष, विनोद सकलानी, भारती पाण्ड सहित कई साहित्य कार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।