Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsL C Mangl Appointed as DG of Technology Management at DRDO Headquarters

डील के निदेशक दिल्ली में महानिदेशक बने

एलसी मंगल को दिल्ली में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के प्रौद्योगिकी प्रबंधन का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे देहरादून में रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स अनुप्रयोग प्रयोगशाला के निदेशक...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSun, 2 Feb 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
डील के निदेशक दिल्ली में महानिदेशक बने

देहरादून। वरिष्ठ वैज्ञानिक एलसी मंगल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के मुख्यालय दिल्ली में प्रौद्योगिकी प्रबंधन का महानिदेशक बनाया गया है। महानिदेशक की जिम्मेदारी संभालने से पहले वे देहरादून में रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स अनुप्रयोग प्रयोगशाला (डील) के निदेशक थे। उन्होंने राष्ट्रीय महत्व की उपग्रह संचार और सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो (एसडीआर) जैसी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम किया। रक्षा अनुशंधान के क्षेत्र में शानदार काम के लिए उन्हें अग्नि अवॉर्ड और आईईईई की ओर से वर्ष 2024 के 'टेक्नोलॉजिस्ट ऑफ द ईयर' जैसे कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। महानिदेशक के रूप में डीआरडीओ ने उन्हें शिक्षा संस्थानों, अनुसंधान संस्थानों और उद्योग भागीदारों के साथ मिलकर रक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक शोध पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करने की जिम्मेदारी मिली है। एलसी मंगल मूल रूप से राजस्थान के सवाई माधोपुर के रहने वाले हैं और पिछले 36 वर्षों से डील देहरादून में कार्यरत थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें