Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनKV 2 welcome first grade school children school teachers parents mesmerized in colorful program

केवि-2 में पहली कक्षा के छात्रों का जोरदार स्वागत, रंगारंग कार्यक्रम में शिक्षक-अभिभावक मंत्रमुग्ध 

केंद्रीय विद्यालय नंबर-2 हाथीबड़कला भारतीय सर्वेक्षण विभाग में मंगलवार को कक्षा-1 के छात्रों के स्वागत और उनके अभिभावकों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत हुए।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, कार्यालय संवाददाता, Wed, 28 June 2023 01:57 PM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय विद्यालय नंबर-2 हाथीबड़कला भारतीय सर्वेक्षण विभाग में मंगलवार को कक्षा-1 के छात्रों के स्वागत और उनके अभिभावकों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्राथमिक विभाग के नन्हे- छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। प्राचार्य विजय नैथानी और मुख्य अध्यापिका मंजुला कौशिक ने सबका स्वागत किया।

प्राचार्य विजय नैथानी ने कहा कि बच्चों का करिअर बनाने और सीखने की प्रक्रिया में जितना महत्व शिक्षकों का है उतना ही अभिभावकों भी है। मुख्य अध्यापिका मंजुला कौशिक ने विद्या प्रवेश के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन मैडम  वंदना धस्माना ने किया। प्रीति पोखरियाल ने सीखने की प्रक्रिया में अभिभावकों की सहभागिता के विषय में जानकारी दी।

इस अवसर पर सविता सिंह, अमिता शर्मा, नीतू खन्ना, बबीता रौतेला और कृष्णकांत समेत अन्य शिक्षक और शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें