दून हाट में कुमाउनी, गढ़वाली कलाकारों ने जीता दिल
हथकरघा और हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए नाबार्ड योजना के तहत नव निर्मित दून हाट में शनिवार शाम को गढ़वाली और कुमाउनी लोक कलाकारों ने शानदार नृत्य प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत...
हथकरघा और हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए नाबार्ड योजना के तहत नव निर्मित दून हाट में शनिवार शाम को गढ़वाली और कुमाउनी लोक कलाकारों ने शानदार नृत्य प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया।
उत्तराखंड हथकरघा और हस्तशिल्प विकास परिष्द की ओर से आईटी पार्क में हाट दून लगा है। इसके चलते शनिवार शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस दौरान सुधीर नौटियाल निदेशक उद्योग ने कहा कि दून हाट में लगे हथकरघा और हस्तशिल्प के स्टालों पर लोगों की रुचि लगातार बढ़ रही है। लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। कहा कि दून हाट में राज्य के शिल्पियों की ओर से विकसित किए गए विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है। रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वालों में लोक गायक मुकेश शर्मा, इंदु भट्ट के अलावा कई कलाकार मौजूद रहे। रविवार को दून हाट में पद्मश्री बसंती बिष्ट अपनी प्रस्तुति देंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।