Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनKendriya Vidyalaya Sangathan will prepare special course for students weak in mathematics

केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से गणित में कमजोर छात्रों के लिए विशेष कोर्स तैयार होगा

केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग की ओर से गणित में कमजोर छात्रों के लिए विशेष सामग्री तैयार की जा रही है। इसका मकसद छात्रों में सुधार लाना है और जो पढ़ाई में अच्छा कर रहे हैं।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, हिन्दुस्तान, Mon, 25 Sep 2023 09:26 PM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग की ओर से गणित में कमजोर छात्रों के लिए विशेष सामग्री तैयार की जा रही है। इसका मकसद छात्रों में सुधार लाना है और जो पढ़ाई में अच्छा कर रहे हैं, उनको 100 फीसदी अंक हासिल करने योग्य बनाना है।

इसको लेकर सोमवार को केंद्रीय विद्यालय नंबर-2 हाथीबड़कला में संभाग स्तरीय स्नातकोत्तर गणित शिक्षकों को दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि उप महासर्वेक्षक भारत सरकार एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने किया। संयोजिका डॉ. विमला असवाल ने मुख्य अतिथि और कार्यशाला के तीनों संसाधक प्रवीण कुमार, अनुज ठाकुर और नवीन बडेरा का स्वागत किया।

इस दौरान प्राचार्य विजय नैथानी ने बताया कि वर्तमान शैक्षिक सत्र में 11वीं और 12वीं के छात्रों को गणित में शत प्रतिशत परिणाम हासिल कराना उद्देश्य है। इसके तहत सबसे पहले 11वीं और 12वीं के उन छात्रों को चिन्हित किया जाएगा, जो गणित में कमजोर हैं।

मिनिमम लर्निंग लेवल कैप्सूल के रूप में विशेष सामग्री तैयार की जाएगी और ऐसे छात्रों को इस काबिल बनाया जाएगा, ताकि वे कम से कम 45 फीसदी अंक हासिल कर सकें। अभिभावकों को विश्वास में लेकर शिक्षक ऐसे छात्रों पर पूरी नजर रखेंगे और जरूरत पड़ने पर छुट्टी के बाद भी फोन पर संपर्क में रहेंगे। जो छात्र वर्तमान में 75 फीसदी तक अंक प्राप्त करने की स्थिति में हैं।

उनके लिए हॉट्स (हायर ऑर्डर थिंकिंग) मैटीरियल के रूप में सामग्री तैयार की जा रही है, ताकि वे 100 फीसदी अंक पा सकें। इस लक्ष्य को प्रीबोर्ड परीक्षा में ही हासिल करने का प्रयास किया जाएगा। बता दें कि गत वर्ष देहरादून संभाग में 12वीं में केवि में गणित का परिणाम करीब 95.8 फीसदी रहा था।

गणित को रुचिकर बनाने पर दिया जोर
मुख्य अतिथि उपमहासर्वेक्षक प्रशांत कुमार ने गणित को दैनिक जीवन से जोड़ने और रुचिकर बनाने के सुझाव दिए। इस कार्यशाला में उत्तराखंड के 37 स्कूलों के गणित शिक्षक शिरकत कर रहे हैं। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस मौके पर मुख्य अध्यापिका मंजुला कौशिक, संगीत शिक्षक कृष्णकांत, पुस्तकालय अध्यक्ष गौरव चौहान, कला शिक्षक राजेंद्र भंडारी के साथ ही संजय कोठियाल भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें