देशभर में केवि ओएनजीसी को मिला दूसरा स्थान
केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी की टीम ने अंडर 14 बालक वर्ग में राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता 10 से 14 सितंबर तक पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित हुई। पुरस्कार...
फोटो----- देहरादून । केंद्रीय विद्यालय संगठन की राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता अंडर 14 बालक वर्ग में केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता 10 से 14 सितंबर तक एलपीयू फगवाड़ा पंजाब मे आयोजित हुई उसमे ।
वापस आने पर गुरुवार को केवि ओएनजीसी परिसर में पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान प्राचार्य सुशील कुमार धीमान एवं उपप्राचार्य अंजू सिंह ने सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। केंद्रीय विद्यालय संगठन के प्रत्येक संभाग से एक टीम गठित होती है और संभाग के सभी केंद्रीय विद्यालयों से वह टीम चुनी जाती है और वह अपने संभाग का प्रतिनिधित्व करती है। इस बार देहरादून संभाग का प्रतिनिधित्व करने वाली हैंडबॉल की पूरी टीम में के वि ओएनजीसी देहरादून के विद्यार्थियों का ही चयन हुआ,जोकि विद्यालय के लिए गर्व की बात है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।