Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनKedarnath Yatra to Resume Soon Debris Cleared from Pedestrian Route and Highway

गौरीकुंड हाईवे को जल्द सुचारू करने के प्रयास: महाराज

सोनप्रयाग से आगे 19 स्थानों पर टूटी है सड़क और पैदल मार्ग देहरादून, मुख्य संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 6 Aug 2024 03:45 PM
share Share

देहरादून। लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि केदारनाथ पैदल मार्ग और हाईवे को खोलने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है और मार्ग खुलते ही केदारनाथ यात्रा फिर से शुरू कर दी जाएगी। मंगलवार को बयान जारी कर सतपाल महाराज ने कहा कि 31 जुलाई की आपदा की वजह से केदार घाटी में रास्ते क्षतिग्रस्त होने से विभिन्न पड़ावों पर फंसे हुए लगभग सभी तीर्थ यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला जा चुका है। उन्होंने कहा की आपदा की वजह से केदारनाथ पैदल मार्ग और हाईवे कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने कहा की रास्ते और सड़क को ठीक करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। मार्ग खुलते ही फिर से केदारनाथ यात्रा प्रारम्भ कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उन्होंने आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के दौरान हर स्तर पर सभी लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद अब सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

महाराज ने कहा कि केदार घाटी के विभिन्न पड़ावों में फंसे 11775 श्रद्धालुओं एवं तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू करने के बाद भी केदारनाथ, लिनचोली, भीमबली, सोनप्रयाग, शेरसी, गुप्तकाशी एवं चैमासी आदि स्थानों पर रेस्क्यू टीम तैनात रखी गई है। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बीकेटीसी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों के साथ ही जीएमवीएन के कर्मचारियों का अहम योगदान रहा है।

-----

संकट की घड़ी में भी राजनीति कर रहा विपक्ष

महाराज ने कहा कि केदारघाटी में इतनी बड़ी आपदा के बावजूद विपक्ष संकट की इस घड़ी में सहयोग करने के बजाय सरकार पर दोषारोपण की राजनीति करता रहा। उन्होंने कहा कि केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर आपदा के दौरान जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन सहित अन्य सुरक्षा बलों का काम सराहनीय रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें