Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsKartik Month Prabhat Pheri Launched at Shri Shyam Sundar Temple Patel Nagar

किस रंगिया दुपट्टा मैया मेरा गुलानारी किस रंगिया..

श्री श्याम सुन्दर मंदिर पटेल नगर की कार्तिक मास की प्रभात फेरी का शुभारंभ प्रताप मुनियाल द्वारा किया गया। यह फेरी विभिन्न स्थानों से होती हुई प्रताप मुनियाल के निवास तक पहुंची, जहां भजन गायक भक्तों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 13 Nov 2024 04:24 PM
share Share
Follow Us on

श्री श्याम सुन्दर मन्दिर पटेल नगर की कार्तिक मास की प्रभात फेरी का शुभारम्भ बुधवार को पटेलनगर से प्रताप मुनियाल ने धर्म ध्वज की पूजा अर्चना कर किया l प्रभात फेरी पटेल नगर, पूर्वी पटेल नगर, राम लीला मैदान होते हुए गुरु रोड स्थित प्रताप मुनियाल के निवास पर पहुंची। जहां पुष्प वर्षा कर प्रभात फेरी का स्वागत किया गया। भजन गायकों तेजेन्द्र हरजाई, भूपेंद्र चड्ढा, गोविन्द मोहन, प्रेम भाटिया, ओम प्रकाश सूरी, चंद्र मोहन आनंद, गौरव कोहली, सुरेंद्र वागला ने किस रंगिया दुपट्टा मैया मेरा गुलानारी किस रंगिया.., पीले शेर ऊपर करके सवारी देखो माता रानी आई है.., मेरा नाथ तू है नहीं मैं अकेला मेरे साथ तू है.. आदि भजन सुनाकर भाव कर दिया l सामूहिक प्रार्थना अरदास एवं आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया l मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र चड्ढा ने बताया कि 14 नवंबर को भक्तों के घर प्रभात फेरी का अंतिम स्वागत होगा। 15 नवम्बर कार्तिक पूर्णिमा के दिन विशाल प्रभात फेरी सुन्दर झांकी और पवित्र ज्योत के शोभा यात्रा के रूप में निकाली जाएगी l इस अवसर पर प्रधान अवतार मुनियाल, महामंत्री गोविन्द मोहन, भूपेन्द्र चड्ढा, ओम प्रकाश सूरी, अनिल गुप्ता, मनोज सूरी, राजू गोलानी, गुलशन नंदा, आशु भल्ला, यशपाल मग्गो, हेमंत अरोड़ा, आशु भल्ला, रवि कुकरेजा आदि मौजूद रहेl

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें