8 गुना बड़ा बनेगा जौलीग्रांट एयरपोर्ट, 12 हवाई जहाज एक साथ रहेंगे खड़े
देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट का जल्द ही विस्तार होगा। एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय स्टेंडर्ड का बनाया जाएगा। यह जानकारी हरिद्वार सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने दी। बताया कि जल्द ही हवाई अड्डे के...
देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट का जल्द ही विस्तार होगा। एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय स्टेंडर्ड का बनाया जाएगा। यह जानकारी हरिद्वार सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने दी। बताया कि जल्द ही हवाई अड्डे के टर्मिनल और हवाई पट्टी के विस्तारीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा।
जौलीग्रांट एअरपोर्ट के एडवाइजरी कमेटी की बैठक बुधवार को हुई। इसकी अध्यक्षता करते हुए डा. निशंक ने कहा कि एयरपोर्ट में यात्रियों के आवागमन में इजाफा हुआ है। तब इस टर्मिनल को करीब 200 यात्रियों के रोज आवागमन को ध्यान में रखकर बनाया गया था। जबकि अब रोज लगभग 2000 यात्री इस एयरपोर्ट से आते-जाते हैं। इसी के मद्देनजर हवाई अड्डे का विस्तारीकरण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 346 करोड रुपये टर्मिनल के विस्तार के लिए स्वीकृत हो चुके हैं, जो 30 हजार स्क्वायर मीटर में बनेगा। मौजूदा टर्मिनल से नया टर्मिनल 8 गुना बड़ा होगा। वन विभाग से जमीन लेकर हवाई पट्टी का विस्तार किया जाएगा। रनवे की लम्बाई 700 मीटर और बढ़ाई जाएगी। इस समय हवाई पट्टी की लम्बाई 2100 मीटर है। इसके बाद हवाई पट्टी की लम्बाई 2800 मीटर होगी। एक ओर से हवाई जहाज लेंडिंग कर सकेगें और दूसरी ओर उडान भरेंगे। उन्होंने बताया कि विस्तारीकरण के बाद हवाई पट्टी की चौड़ाई भी 800 मीटर होगी। इसके लिये वन विभाग की भूमि के साथ 70 हेक्टयर प्राइवेट भूमि अधिग्रहित की जायेगी।
नये टमिर्नल के शुरू होने के दौरान 8 बड़े और 4 छोटे हवाई जहाज एक साथ खड़े हो सकेंगे। नये टर्मिनल में यात्रियों के उतरने और उसमें बैठने के लिए ब्रिज लगाये जाने का भी प्रावधान रखा जायेगा। जिससे बारिश के दिनों में भी यात्री हवाई जहाज से टर्मिनल में आने जाने में दिक्कत महसूस न करें। बैठक के अन्त में एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद शर्मा ने बताया कि यह सब स्थानीय सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक के प्रयासों से सम्भव हो पाया है। जल्द ही यह एअरपोर्ट बिलकुल नये क्लेवर में अर्न्तराष्ट्रीय स्तर का दिखाई देगा। इस अवसर पर टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, वीके धवन, सिद्वार्थ बंसल, सुबोध गोयल, वीके धवन, एसडीएम कुश्म चौहान, सीआईएसएफ के कमांडेट विक्कर सिंह, बीएस बडथ्वाल, पुरुषोत्तम डोभाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।