Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsJewelry and Valuables Stolen from House in Ganga Vihar Haridwar Road

गंगा विहार हरिद्वार रोड स्थित घर से गहने और सामान चोरी

देहरादून में गंगा विहार हरिद्वार रोड स्थित एक घर से गहने और सामान चोरी हो गया। ऋचा ने पुलिस में तहरीर दी कि वह बेटी के घर गई थी और लौटने पर देखा कि घर का ताला टूटा था। चोरों ने मोबाइल फोन और चांदी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 5 May 2025 11:31 AM
share Share
Follow Us on
गंगा विहार हरिद्वार रोड स्थित घर से गहने और सामान चोरी

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। गंगा विहार हरिद्वार रोड स्थित घर से गहने और सामान चोरी हो गया। मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरी को लेकर ऋचा निवासी गंगा विहार, हरिद्वार रोड ने शहर कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि वह बीते एक मई को अपने घर का ताला लगाकर सेलाकुई स्थित बेटी के घर गई थी। रविवार को वापस लौटी। इस दौरान देखा तो घर के प्रवेश गेट का ताला टूटा था। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। चोर एक मोबाइल फोन, चांदी के पांच छोटे गिलास, चांदी के दो छोटे लौटे, चांदी की तीन बड़ी कटोरी, चांदी की पांच प्लेट, चांदी के पांच दिये, चांदी की दो चम्मच चुराकर ले गए।

शहर कोतवाल सीबीएस अधिकारी ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी चोरों की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें