लैंगिक समानता के लिए सामूहिक प्रयास हों:खंडूड़ी
देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। मुख्य अतिथि रितु खंडूड़ी ने लैंगिक समानता पर जोर दिया। एनएसएस सेल ने कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन के सहयोग से ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर...

देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने महिलाओं के लिए समावेशी विश्व बनाने में तेजी लाने की थीम को लेकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी ने अपने सम्बोधन में लैंगिक समानता के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि सच्ची प्रगति तब होती है जब हम बाधाओं को तोड़ते हैं। कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन के सहयोग से एनएसएस सेल द्वारा आयोजित ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर जागरूकता और स्क्रीनिंग कैंप आयोजन का मुख्य आकर्षण था। जिसमें डॉ. रेखा खन्ना और उनकी टीम ने महिलाओं को जागरुक किया। 50 महिलाओं को स्क्रीनिंग से लाभ मिला। मौके पर डॉ. गरिमा शर्मा, नीतिका शर्मा, अमन बंसल, प्रो. प्रीति कोठियाल, प्रो. रीतिका मेहरा, आरके त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।