Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsInternational Watercolor Workshop Inaugurated at Subharti University with Global Participation

दून में जल रंग कार्यशाला देश-विदेश के कलाकार जुटे

रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय में गुरुवार को पांचवां अंतरराष्ट्रीय जलरंग कार्यशाला शुरू हुआ। इस कार्यशाला में 57 कलाकार और 250 छात्र भाग ले रहे हैं। मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल जसवीर सिंह नेगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 26 Dec 2024 07:47 PM
share Share
Follow Us on

रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय नंदा चौकी, प्रेमनगर में गुरुवार को दो दिवसीय पांचवां अंतरराष्ट्रीय जलरंग कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ हुआ। डॉ. मुक्ति भटनागर सुभारती स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स एंड फैशन डिजाइन और पूर्वादय आर्ट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में देश विदेश के कलाकार और छात्र कार्यशाला में पहुंचे हैं। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट डॉ. जनरल जसवीर सिंह नेगी, प्रतिकुलपति डॉ. हिमांशु ऐरन, पूर्वादय आर्ट फाउंडेशन के संस्थापक प्रताप राउत, सहायक निदेशक अकादमिक अवनि कमल, कार्यशाला के संयोजक विभागाध्यक्ष संतोष कुमार, मनोज सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट डॉ. जनरल जसवीर सिंह नेगी ने कहा कि कला का क्षेत्र बेहद रोमांच से भरपूर है। भारतीय संस्कृति व इतिहास में कला का विशेष योगदान रहा है। कला के द्वारा ही भारतीय संस्कृति विभिन्न रंगों के माध्यम से विश्व पटल पर रोशन है। उन्होंने डॉ. मुक्ति भटनागर सुभारती स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स एंड फैशन डिजाइन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय जल रंग कार्यशाला के आयोजन को अभिनव पहल बताया।

प्रति कुलपति डॉ. हिमांशु ऐरन ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय जल रंग कार्यशाला में देश विदेश से आए कलाकारों के अनुभव से विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन होगा। सहायक निदेशक अकादमिक अवनि कमल ने बताया कि कार्यशाला में आठ देशों श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार, नीदरलैंड, कोरिया, थाईलैंड, नाइजीरिया, वियतनाम के अलावा भारत के विभिन्न राज्यों के साथ 57 कलाकार तथा 250 छात्र हिस्सा ले रहे हैं। इस मौके पर कुलसचिव खालिद हसन, प्रशासनिक अधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह, परीक्षा नियंत्रक बलवंत बोहरा, शोध विभाग से देवब्रत रॉय, फार्मेसी के प्रिंसिपल डा लोकेश त्यागी मनोज सिंह मौजूद रहे। संचालन अदिति बडोला ने किया। कार्यक्रम में फाइन आर्ट के गीतिका शर्मा, मनोज आनंद ,दीपक सिंह, शैफाली नेगी, अंकुश गौरयाण ,प्रतिष्ठा भंडारी, बदरे आलम, नेहा ने सहयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें