Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनInternational Seminar on Emerging Technologies Kicks Off at Dev Bhoomi Uttarakhand University

विशेषज्ञ कर रहे उभरती प्रौद्योगिकी पर मंथन

शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। जिसमें शिक्षा और औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े देश-विदेश के विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं। इस संगोष्ठी में आर्टिफ़िशिअल इंटेलिजेंस,

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 22 Nov 2024 06:00 PM
share Share

वर्तमान डिजिटल युग में लगातार उभरती प्रौद्योगिकी से रूबरू कराने और भावी पीढ़ी को तकनीकी चुनौतियों से लड़ने में सक्षम बनाने के उद्देश्य से देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। जिसमें शिक्षा और औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े देश-विदेश के विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं। इस संगोष्ठी में आर्टिफ़िशिअल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, ब्लॉकचेन, इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स और क़्वांटम कंप्यूटिंग जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों पर मंथन किया जा रहा है। जिसमें देश विदेश के विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं। इस मौके पर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने छात्रों से उभरती प्रौद्योगिकियों को लगातार सीखने की अपील की। कहा कि उभरती प्रौद्योगिकियों ने केवल व्यवसायों को नए ढंग से परिभाषित किया है बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और परिवहन जैसे क्षेत्रों में क्रान्ति ला दी है। इसलिए छात्रों को अपने अपने क्षेत्रों में धाक जमाने के लिए उभरती हुयी आधुनिक प्रौद्योगिकियों को अपनाना होगा। आईआरडीई के निदेशक व वैज्ञानिक डॉ सुधीर खरे ने इंफ्रा रेड इमेजिंग में आधुनिक तकनीकी के बारे में बताया।

इस दौरान आईआईपी के मुख्य वैज्ञानिक डॉ सुनील कुमार पाठक,इंडोनेशिया विवि के प्रोफ़ेसर डॉ एच बेनरहमान, रशियन एकेडमी ऑफ़ साइंसेज के डॉ ग्लेब रोगोज़िंस्की, विवि उपाध्यक्ष अमन बंसल,कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ प्रीति कोठियाल,उपकुलपति डॉ आरके त्रिपाठी, डीन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड कंप्यूटिंग डॉ रितिका मेहरा,भाजपा जिला मंत्री संकेत नौटियाल, कार्यक्रम समन्वयक राकेश आर्य और गोविन्द सिंह पंवार सहित शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें