विशेषज्ञ कर रहे उभरती प्रौद्योगिकी पर मंथन
शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। जिसमें शिक्षा और औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े देश-विदेश के विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं। इस संगोष्ठी में आर्टिफ़िशिअल इंटेलिजेंस,
वर्तमान डिजिटल युग में लगातार उभरती प्रौद्योगिकी से रूबरू कराने और भावी पीढ़ी को तकनीकी चुनौतियों से लड़ने में सक्षम बनाने के उद्देश्य से देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। जिसमें शिक्षा और औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े देश-विदेश के विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं। इस संगोष्ठी में आर्टिफ़िशिअल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, ब्लॉकचेन, इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स और क़्वांटम कंप्यूटिंग जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों पर मंथन किया जा रहा है। जिसमें देश विदेश के विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं। इस मौके पर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने छात्रों से उभरती प्रौद्योगिकियों को लगातार सीखने की अपील की। कहा कि उभरती प्रौद्योगिकियों ने केवल व्यवसायों को नए ढंग से परिभाषित किया है बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और परिवहन जैसे क्षेत्रों में क्रान्ति ला दी है। इसलिए छात्रों को अपने अपने क्षेत्रों में धाक जमाने के लिए उभरती हुयी आधुनिक प्रौद्योगिकियों को अपनाना होगा। आईआरडीई के निदेशक व वैज्ञानिक डॉ सुधीर खरे ने इंफ्रा रेड इमेजिंग में आधुनिक तकनीकी के बारे में बताया।
इस दौरान आईआईपी के मुख्य वैज्ञानिक डॉ सुनील कुमार पाठक,इंडोनेशिया विवि के प्रोफ़ेसर डॉ एच बेनरहमान, रशियन एकेडमी ऑफ़ साइंसेज के डॉ ग्लेब रोगोज़िंस्की, विवि उपाध्यक्ष अमन बंसल,कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ प्रीति कोठियाल,उपकुलपति डॉ आरके त्रिपाठी, डीन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड कंप्यूटिंग डॉ रितिका मेहरा,भाजपा जिला मंत्री संकेत नौटियाल, कार्यक्रम समन्वयक राकेश आर्य और गोविन्द सिंह पंवार सहित शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।