Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsIntensified BJP Campaign for Mayor Candidate Saurabh Thapliyal in Dehradun

भाजपा ने शुरू किया प्रचार का दूसरा और निर्णायक राउंड

दून में मेयर पद के प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के समर्थन भाजपा के चुनाव प्रचार में थोड़ी तेजी आ गई है। अभी तक प्रत्याशी विधायकों के साथ हर दिन सभी विधायको

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 15 Jan 2025 03:59 PM
share Share
Follow Us on

दून में मेयर पद के प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के समर्थन भाजपा के चुनाव प्रचार में तेजी आई है। मसूरी, धर्मपुर, कैंट, राजपुर रोड, कैंट, डोईवाला और सहसपुर आंशिक में मौजूद दून नगर निगम के सभी 100 वार्डों का भ्रमण होने के बाद अब दूसरे और निर्णायक राउंड में स्टार प्रचारकों के साथ ताबड़तोड़ जनसभाएं शुरू हो चुकी है। सौरभ के समर्थन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जीएमएस रोड पर दो जनसभा और बैठक में शामिल हो चुके हैं। संगठन द्वारा तय किए गए स्टार प्रचारकों की सभाएं शहर में अनेक स्थानों पर प्रस्तावित हैं। करनपुर, डीएल रोड क्षेत्र में सौरभ के डीएवी कनेक्शन को भुनाया जा रहा है तो कांवली रोड, खुड़बुड़ा, पटेलनगर, चुक्खुवाला, पलटन बाजार क्षेत्र में भाजपा के नाम से वोट मांगे जा रहे हैं। हर्रावाला, तुनवाला, नकरौंदा, नत्थनपुर, बंजारावाला, मोहकमपुर, नथुवावाला, जोगीवाला, बद्रीपुर, रिंग रोड, नेहरुग्राम, नवादा में भी विशेष जोर दिया जा रहा है।

खंडूडी का जाना हाल चाल

भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने बुधवार को सीएमआई जाकर वहां भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूड़ी के स्वास्थ्य का हालचाल किया। इस मौके पर खंडूड़ी की पुत्री और विधानसभाध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, मनीष खंडूड़ी, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला भी मौजूद रहे।

मां ने किया प्रचार

नकरौंदा में भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल की मांग उषा थपलियाल ने किया जनसंपर्क कर बेटे के लिए घर-घर जाकर वोट की अपील की। उषा थपलियाल के पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पा बर्थवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक राज, राहुल कुमार, सचिन छेत्री, नीति रावत, शशि चौहान, विनोद खंडूड़ी मौजूद रहे।

प्रचार पोस्टरों में निवर्तमान मेयर शामिल नहीं

शहर में कई जगह लगे पोस्टर-होर्डिंग्स में निवर्तमान मेयर का न तो फोटो नजर आ रहा न ही नाम। यह बात और है उनके कार्यकाल के कार्यों को भाजपा ने उपलबधि के रुप में प्रचार में शामिल किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें