Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsIndian Oil Offers Scholarships to Para Athletes Up to 3 6 Lakhs Annually
इंडियन ऑयल पैरा एथलीटों को देगा छात्रवृत्ति
इंडियन ऑयल द्वारा पैरा एथलीटों को सालाना 1.80 लाख से 3.60 लाख रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। 100 खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि मिलेगी, जिसमें 50 प्रतिशत महिला खिलाड़ियों के लिए है। आवेदन के लिए आयु...
Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 14 Nov 2024 04:44 PM
इंडियन ऑयल की ओर से पैरा एथलीटों को 1.80 लाख से 3.60 लाख रुपये तक सालाना छात्रवृत्ति दी जाएगी। पैरा कोच प्रेम कुमार ने बताया कि इंडियन ऑयल दिव्य शक्ति के तहत खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। पैरा खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 100 खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसमें 50 फीसदी महिला खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि 16 से 28 साल के अभ्यर्थी ही योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, साइकिलिंग, जूडो आदि खेल शामिल हैं। खिलाड़ियों को 14 दिवंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।