Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsIndian Army Destroys Terror Camps in Pakistan Veterans Celebrate Operation Sindoor s Success

बोले देहरादून : पूर्व सैनिक बोले- पाक को ईंट का जवाब पत्थर से देना होगा

भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकियों के शिविरों को ध्वस्त कर दिया है, जिससे पूर्व सैनिक खुश हैं। उनका मानना है कि यह कदम आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीत की दिशा में महत्वपूर्ण है। पूर्व सैनिकों ने सेना...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 9 May 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
बोले देहरादून : पूर्व सैनिक बोले- पाक को ईंट का जवाब पत्थर से देना होगा

.भारतीय सेना ने पाकिस्तान में बने आतंकियों के शिविर को ध्वस्त करने की सूचना मिलने के बाद से पूर्व सैनिक काफी खुश हैं। पूर्व सैनिकों का कहना है कि हम ऐसे पलों को जीने के लिए बेताब रहते हैं, जब हमारी सेनाएं दुश्मन पर कड़ा प्रहार करती है। उन्होंने सरकार की ओर से सेना को मिली खुली छूट की भी खुलकर सराहना की। कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत इस तरह के कदमों से ही जीत हासिल कर सकता है। कुमुद नौटियाल की रिपोर्ट...

आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के ‘बोले देहरादून’ अभियान के तहत पूर्व सैनिकों से बात की गई। पूर्व सैनिकों ने कहा कि आज पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष भारतीय की मौत का बदला देश की सेना ने लिया है, जिन्हें धर्म पूछकर मारा गया था। पूर्व सैनिकों ने कहा कि भारत की धरती पर अब ऐसा नहीं चलेगा। क्योंकि आज सेना ने जिस तरह से एक मुस्लिम सेना अफसर को प्रेस ब्रीफिंग में आगे रखकर देश और दुनिया को बता दिया है कि वह न सिर्फ सबका साथ सबका विकास करते हैं, बल्कि देश के प्रति प्यार, मोहब्बत और समर्पण रखने वालों को हमेशा आगे रखते हैं।

रिटायर्ड सुबेदार मेजर तीरथ सिंह रावत कहते हैं कि भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर में अदम्य साहस का परिचय दिया है। उनकी वीरता को पूरा भारत सलाम कर रहा है। आज भारत पर आंख उठाने वाले आतंकवादियों के अड्डों को ध्वस्त कर भारत की सेना ने बता दिया है कि उनके लिए देश के सिवा कुछ नहीं है। वह देश के लिए जीते हैं और देश के लिए मरते हैं। यदि पाकिस्तान ने आतंकवाद पर लगाम नहीं लगाया तो भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए मजबूती से तैयार है। पूर्व सैनिकों ने कहा कि यदि जंग के दौरान हमारी आवश्यकता पड़ती है तो हम भी आतंक के खिलाफ लड़ने को पूरी तरह तैयार हैं।

ऑपरेशन सिंदूर के जरिये सेना की कार्रवाई से पूर्व सैनिक गदगद

देहरादून। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दिए गए कड़े जवाब पर गौरव एसोसिएशन से जुड़े पूर्व सैनिकों ने संतोष जताया है। बुधवार शाम केहरी गांव स्थित दून वुड्स में एकत्रित हुए पूर्व सैनिकों ने कहा कि आतंकियों ने निर्दोष भारतीयों की नृशंस हत्या की, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।पूर्व सैनिकों ने सेना की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि यह देश के शत्रुओं को स्पष्ट संदेश है कि भारत अब हर हमले का जवाब उसी भाषा में देगा। उन्होंने यह भी कहा कि जो देश आतंकवाद को पनाह देते हैं, विशेषकर पाकिस्तान, उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बेनकाब करना ज़रूरी है। एसोसिएशन के सचिव गिरीश जोशी ने कहा कि सेना की दृढ़ कार्रवाई ने देश के पूर्व सैनिकों और नागरिकों का मनोबल ऊंचा किया है। उन्होंने केंद्र सरकार और सेना के साहसिक कदमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कदमों से देशवासियों में सुरक्षा की भावना और विश्वास मजबूत होता है।

बोले पूर्व सैनिक…

सेना ने जो भी किया बहुत सही किया, ऐसा ही किया जाना चाहिए था। सेना ने जबाव देकर बता दिया कि भारतीय किसी से कम नहीं है। आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहना चाहिए। -हरि प्रसाद पुरोहित

सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर से पाक को उसकी हरकतों का कड़ा जवाब देना बिल्कुल सही है, भारतीय सेना न कभी कहीं झुकी है न रुकी हैं। हमें अपनी सेना पर गर्व है। -अनिल पैन्यूली, सेवानिवृत्त नायब सूबेदार

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाकर सभी देशवासियों को गौरवान्वित महसूस कराया है। पूर्व सैनिक होने के नाते हम लोगों को भारतीय सेना की उपलब्धि पर गर्व है। -कैलाश सिंह

इस तरह के हमले पहले हो जाने चाहिए थे। पहले ही आतंकियों को बता दिया जाना चाहिए था कि भारतीय सेना किसी से कम नहीं है। लेकिन वह कहते हैं न देर आए दुरूस्त आए। -एसपी बडोनी

भारतीय सेना ने केवल आतंकियों के अड्डे पर हमला कर बताया है कि सेना किसी देश के खिलाफ नहीं बल्कि आतंकियों के खिलाफ है। भारत आज भी अपने पड़ोसियों के साथ शांति से रहना चाहता है। -सिधेश बधानी

हम सब पूर्व सैनिक तैयार हैं। हमारी बाजुओं में अभी भी इतना दम है कि आतंकियों को उनके मकसद में कामयाब नहीं होने देंगे। सेना का बुलावा आएगा तो हम तैयार बैठे हैं। -सचिन गुप्ता

भारत ने जवाबी हमला कर पाकिस्तान को दिखा दिया कि अब किसी भी तरह का आतंकवाद भारत बर्दाश्त नहीं करेगा। अब पाकिस्तान को आतंकियों को पनाह देना बहुत महंगा पड़ेगा। -एसएस शाह

भारतीय सेना के इस कदम ने सभी पूर्व सैनिकों का सीना चौड़ा कर दिया है। हमें अपनी भारतीय सेना पर गर्व है। पहलगाम में आतंकी हमले का जवाब देकर भारतीय सेना ने बहुत सही कदम उठाया है। -सतीश ध्यानी

पाकिस्तान आतंकियों का पनाहगार रहा है। आतंकी ठिकान मिटाना बड़ी फतेह है। यूं ही ये कार्रवाई जारी रहे। जब तक आतंक का पूरी तरह सफाया न हो जाए। -जीएस भंडारी

भारत ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवाद पर बड़ी चोट की है। सेना के जज्बे को सलाम है। यदि जंग में पूर्व सैनिकों की जरूरत पड़ेगी तो हम तैयार हैं। -कपिल पटवाल

आतंकवाद का खात्मा बेहद जरूरी है। बेगुनाह लोग बिल्कुल नहीं मारे जाने चाहिए। इस तरह की कार्रवाई जारी रहे। हम लोग सेना का सहयोग करेंगे। -जयवीर सिंह राणा

देश का हर नागरिक पहलगाम हमले से दुखी था। सरकार एवं भारतीय सेना ने पाक आतंकियों से बदला लेकर पूर्व सैनिकों को गौरवांवित किया है। -फुलक सिंह भंडारी

आतंकवाद किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। पूर्व सैनिकों को सरकार जब चाहे बुला ले, वह हर मोर्चे पर डटने के लिए तैयार हैं। भारतीय सेना को दिल से सलाम। -नरेंद्र सिंह नेगी

भारतीय सेना ने आतंक के खिलाफ कदम उठाकर ये बहुत अच्छा कदम उठाया है। हमें उम्मीद है इसी तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। -अनिल पैन्यूली

बेशक हमारा शरीर बूढ़ा हुआ है, लेकिन हम देश की सेवा के लिए आज भी जवां है। सेना के लिए यह दिल धड़कता है। आज सेना के शौर्य पर हमें गर्व होता है। -कुलदेव सिंह नेगी

हमें अपनी सेना और मोदी सरकार पर गर्व है। सेना को इस तरह से खुले हाथ मौके मिलने चाहिए, ताकि दुश्मन को उसका जवाब उसी वक्त दिया जा सके। -आरएस राणा

मेरे लिए यह पल सबसे ज्यादा सुकून देने वाला है, क्योंकि आज भारतीय फौज ने वह कर दिखाया है, जिसे करने में वह सक्षम है। हम आज भी देश की रक्षा के लिए हर रूप में और हर तरह से खड़े रहेंगे। -श्याम थापा

आतंकवादियों को ऑपरेशन सिंदूर के रूप में भारत सरकार ने भारतीय सेना का लोहा और दम सक्षम रूप से दिखा दिया। आतंक के खात्मे के लिए यह ऑपरेशन जारी रहना चाहिए। -जगदीश सिंह

भारतीय सेना ने हमारे निर्दोष नागरिकों और उन माताएं और बहनें जिनके घर आतंकवादियों ने उजाड़ दिए थे। उस दृश्य का भारतीय सेना ने बदला लिया है। यह संदेश दूर तक जाएगा। -अजय रावत

हमें अपनी भारतीय सरकार और भारतीय सेना पर यकीन था कि वह अपने देशवासियों के साथ हुए अन्याय के लिए कुछ बड़ा कदम जरूर उठाएंगे। ऑपरेशन सिंदूर से यह साबित कर दिया। -दरबान सिंह

हमारी भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का एकदम सटीक और करारा जवाब आतंकी आकाओं को दिया है। आज सेना का हौसला बढ़ाने का दिन है, उनके शौर्य को सलाम करने का दिन है। -लक्ष्मण सिंह रावत

भारतीय सेना के इस करारे जवाब से आतंकवाद को यह संदेश दिया है कि भारत एक शांतिप्रिय देश है, लेकिन जरूरत आने पर अपने देश की रक्षा करना बहुत अच्छे से जानता है। -गिरीश जोशी

भारतीय सेना की ओर से आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए कदम की सराहना होनी होनी चाहिए। सेना के शौर्य को भी सलाम हैं, जिन्होंने जान की बाजी लगाकर इस मिशन को पूरा किया। -मोहन सिंह रावत

भारत ने पूरी क्षमता से पाक को माकूल जवाब दिया है। आतंक को कुचलने के अभियान में भारत ने अपनी गुप्तचरता का परिचय दिया। -बिमल नौटियाल, पूर्व सैनिक एवं भाजपा महानगर सैनिक प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष

पहलगाम हमले में आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों को मारा है, इसके बाद पूरा देश इस हमले का बदला चाहता था, हमारे बहादुर सैनिकों ने पूरा बदला लिया है। -अनुसूया प्रसाद

जब-जब दुश्मन ने भारत की तरफ आंख उठाकर देखा है, हमारी सेना ने उसको मुंहतोड़ जवाब दिया है, आतंक को जवाब देने के लिए ऐसे ऑपरेशन जरूरी हैं। -बचन सिंह

भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए हैं, कई आतंकियों को मार गिराया है, भारतीय सेना ने इससे बड़ा संदेश दिया है। -तीरथ सिंह रावत

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सेना को बधाई, पूरा देश सेना के साथ खड़ा है। दुश्मन को उसकी कायराना हरकत कड़ा जबाव दिया जाएगा। -देव सिंह पटवाल

हम लोग आज भी लड़ने के लिए सक्षम हैं। अगर लड़ाई जैसी स्थिति बनती है,तो हम पाकिस्तान को फिर से युद्ध के मैदान में धूल चटाने के लिए तैयार हैं। -विजय पाल सिंह

मैं 1962,1965 और 1971 की लड़ाई लड़ चुका हूं। हर युद्ध में पाक ने बुरी तरह से मात खाई है। पाक अपने नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। -कैप्टन करम चंद

1971 में सीज फायर नहीं होता तो पाक तबाह हो जाता। उनकी बटालियन को प्रीतम पोस्ट को फतह करने की जिम्मेदारी थी। तब भी पाक हारा था। -कैप्टन चंदन सिंह सजवान

1971 की हार से भी पाक ने सबक नहीं लिया। वह भारत पर लगातार आतंकी हमला कर रहा है। पाकिस्तान को सबब सिखाना बहुत जरूरी हो गया था। -कैप्टन महेंद्र सिंह नेगी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें