मसूरी में 12 अगस्त से शुरू हो जाएंगे स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम
मसूरी में 12 अगस्त से स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। नगर पालिका में अध्यक्षता में एसडीएम डा. दीपक सैनी की अध्यक्षता में तैयारी बैठक हुई।
मसूरी में 12 अगस्त से स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। मंगलवार को नगर पालिका परिषद सभागार में एसडीएम डा. दीपक सैनी की अध्यक्षता में तैयारी बैठक हुई। बैठक में गैरहाजिर अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी एसडीएम ने दिए। बैठक में तय हुआ कि सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में प्रातः 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। सार्वजनिक ध्वजारोहण गांधी चौक पर 11 बजे होगा। रोटरी क्लब और मसूरी खेल एवं सांस्कृतिक समिति की ओर से 12 अगस्त को क्रास कंट्री दौड़ आयोजित की जाएगी। 13 अगस्त को मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन सुनील गोयल के सहयोग से क्रासकंट्री दौड़ होगी। 15 अगस्त को मसूरी स्पोटर्स एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, टैक्सी कार एसोसिएशन और व्यापार संघ की ओर से नगर पालिका टाउन हाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। नगर पालिका 11 से 15 अगस्त तक सभी वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलायेगा। बैठक में अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा, अतुल अग्रवाल, मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन से रूपचंद्र, बीएस नेगी, सुरेश गोयल, लायंस क्लब मसूरी हिल्स से अनुज गुप्ता, प्रभारी शिक्षा अधिकारी कामोद शर्मा, प्रधानाचार्या संस्कृत महाविद्यालय मीनाक्षी चौहान, सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज से रितु रतूड़ी, फायर अधिकारी धीरज तड़ियाल, मजदूर नेता, आरपी बडोनी, अनिल गोदियाल, प्रदीप भंडारी, सहित बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों, संसथाओं व स्कूलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक का संचालन चंद्र प्रकाश बडोनी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।