Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनIllegal Cutting of 18 Mango Trees in Dehradun Environmental Violation

प्लाटिंग करने को आम के 18 पेड़ अवैध तरीके से काटे

देहरादून में विधौली के मधवाल चौक के पास 18 हरे आम के पेड़ अवैध रूप से काट दिए गए। वन, राजस्व और उद्यान विभाग की संयुक्त टीम ने जांच की और प्रेमनगर थाने में मामला दर्ज कराया। चार जमीन मालिकों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 21 Nov 2024 11:13 AM
share Share

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। प्लाटिंग और निर्माण करने के इरादे से विधौली में मधवाल चौक के पास आम 18 हरे पेड़ अवैध तरीके से काट दिए गए। वन, राजस्व और उद्यान विभाग की संयुक्त टीम की जांच के बाद मामले में प्रेमनगर थाने में केस दर्ज कराया गया है।

वन विभाग के कंडोली अनुभाग की गश्त के दौरान 18 नवंबर की रात्रि करीब 4:45 बजे ग्राम बिधौली मधवाल चौक से लगभग 300 मीटर अंदर स्थित आम के बगीचे में अवैध रूप से पेड़ों को काटे जाने का पता लगा। जांच में पाया गया कि 18 आम के वृक्ष अवैध रूप से काटे गए थे। मौके पर एक लोडर वाहन भी कब्जे में लिया गया। उद्यान विभाग और राजस्व विभाग की टीम भी जांच के लिए पहुंची। इस दौरान पाया कि नितिन गुजराल पुत्र देवेंद्र गुजराल निवासी एमडीडीए कॉलोनी देहरादून, अभिषेक जैन निवासी पूजा विहार देहरादून, सौरभ जैन पुत्र सुनील जैन निवासी इंदिरापुरम देहरादून और देवीदत्त जोशी पुत्र श्याम दत्त जोशी निवासी नेशविला की जमीनों पर यह पेड़ काटे गए। उद्यान सचल दल केंद्र सहसपुर के प्रभारी तहसीन खान ने प्रेमनगर थाने में तहरीर दी। प्रेमनगर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि पेड़ों अवैध कटाने को लेकर चारों जमीन मालिकों पर केस दर्ज कर लिया गया। इस अवैध कटान से पर्यावरण को नुकसान हुआ है। यह कारनामा वन एवं पर्यावरण संरक्षण कानूनों का गंभीर उल्लंघन है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें