Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsIGNOU Launches New MSc Geography Course with Extended Admission Deadline

इग्नू से अब भूगोल मे करें एमएससी

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने भूगोल में एमएससी कोर्स शुरू करने की घोषणा की है। इस सत्र से शुरू होने वाले इस कोर्स के लिए अंतिम प्रवेश तिथि 28 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। कोर्स दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 17 Feb 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on
इग्नू से अब भूगोल मे करें एमएससी

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय यानी इग्नू में अब भूगोल में एमएससी भी कर सकेंगे। इस सत्र से इग्नू ये नया कोर्स शुरू करने जा रहा है। वहीं एडमिशन और री एडमिशन की अंतिम तिथि 28 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देहरादून के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि नए कोर्स को भूगोल और कई क्षेत्रों में इसके अभ्यास के गहन ज्ञान के लिए डिज़ाइन किया गया है। इससे शिक्षार्थियों को वैज्ञानिक और शैक्षिक क्षेत्रों के साथ-साथ विकास एजेंसियों और एनजीओ में विविध कैरियर के अवसर मिलेंगे। ये दो वर्ष का कोर्स है, जिसे चार साल तक भी पूरा किया जा सकता है। इसके लिए फीस 14 हजार प्रतिवर्ष रखी गई है। उन्होंने बताया कि प्रवेश तथा पुनः पंजीकरण के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें