गोष्ठी में दून की धरोहरों पर चर्चा
जनकवि डॉ. अतुल शर्मा के निवास पर मासिक स्टडी सेंटर की गोष्ठी में दून घाटी की धरोहरों पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने दून की ऐतिहासिक सांस्कृतिक धरोहरों को बचाने का आह्वान किया। रेखा शर्मा ने साहित्यकारों...
जनकवि डॉ. अतुल शर्मा के निवास जैन प्लाट वाणी विहार में मासिक स्टडी सेंटर की संस्मरण गोष्ठी में दून घाटी की धरोहरों पर चर्चा का आयोजन किया गया। कहानीकार रेखा शर्मा, कवयित्री रंजना शर्मा ने बताया कि दून में बहुत सी ऐसी जगहें हैं जहां पर इतिहास खुद को समेटे हुए है। वक्ता विजय भट्ट, इंद्रेश नौटियाल ने दून की ऐतिहासिक सांस्कृतिक साहित्यिक धरोहरों को बचाने पर जोर दिया। दून की नहरों को नदियों का विशेष तौर पर जिक्र किया गया। रेखा शर्मा ने पचास-साठ के दशक में घर में आने वाले साहित्यकारों का जिक्र किया। जिनमें राष्ट्रीय कवि सोहन लाल द्विवेदी, हरिवंश राय बच्चन, राहुल सांकृत्यायन, कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर, त्रिलोचन शास्त्री, बाबा नागार्जुन आदि शामिल थे। जनकवि डॉ. अतुल शर्मा ने अब नदियों पर संकट है सारे गांव इकट्ठा हों.., जनगीत सुनाया। धरातल संस्था की अध्यक्ष रंजना शर्मा ने बताया कि दून स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का केंद्र रहा। यहां श्रीराम शर्मा प्रेम, विष्णु दत्त राकेश, ब्रह्म देव, शशिप्रभा शास्त्री आदि सृजन करते थे। गोष्ठी में अतुल शर्मा की आत्मकथा दून जो बचपन मे देखा पर को भी पढ़ा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।