Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsHeavy Rain and Hailstorm Disrupt Traffic in Mussoorie Road Blockages Reported

दून-मसूरी मार्ग मलबा आने से रहा बाधित

मसूरी में शनिवार को तेज बारिश और ओले गिरने से जेपी बैंड के पास मलबा आने से सड़क बंद हो गई। यातायात बाधित हुआ, लेकिन जेसीबी की मदद से बाद में सड़क खोली गई। कुठालगेट के पास भी एक पेड़ गिरने से एक घंटे...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 10 May 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
दून-मसूरी मार्ग मलबा आने से रहा बाधित

मसूरी में शनिवार शाम करीब तीन बजे बारिश के साथ ही ओले गिरने शुरू हो गए। तेज बारिश के बीच देहरादून मार्ग पर जेपी बैंड के समीप मलबा आने से मुख्य सड़क बंद हो गई। इससे यातायात भी बाधित रहा। बाद में मौके पर जेसीबी लगाकर सड़क को यातायात के लिए खोला गया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। वहीं कुठालगेट के पास पेड़ गिरने से सड़क करीब एक घंटे तक बंद रही। यहां भी लोगों को सड़क खुलने का इंतजार करना पड़ा और वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। मसूरी-देहरादून मार्ग पर अन्य जगहों पर भी मलबा आया है।

हालांकि इससे यातायात बाधित नहीं हुआ। इधर, मसूरी शहर में नालियां चोक होने के कारण सड़कों पर पानी बहने लगा। पैदल चलने वालों के साथ ही दुपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। एनएच के अधिशासी अभियंता नवनीत पांडे ने बताया कि भारी बारिश के चलते मसूरी देहरादून मार्ग पर जेपी बैंड के पास काफी मलबा आ गया था, इसे हटाकर यातायात को सुचारू कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें