डॉक्टरों ने दी कलमबंद हड़ताल की चेतावनी
प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा महासंघ ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेजकर 18 सितंबर से कलमबंद हड़ताल की चेतावनी दी है। महासंघ ने तीन प्रमुख मांगों के निस्तारण के लिए दबाव बनाया है, जिसमें खाली पदों की...
प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा महासंघ ने स्वास्थ्य मंत्री को भेजा पत्र 18 सितंबर से तीन सूत्रीय मांगों के निस्तारण को शुरू होगा आंदोलन
देहरादून, मुख्य संवाददाता।
प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा महासंघ ने 18 सितंबर से कलमबद्ध हड़ताल की चेतावनी दी। स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत को ज्ञापन भेज तीन सूत्रीय मांगों के निस्तारण को दबाव बनाया।
स्वास्थ्य मंत्री को भेजे पत्र में महासचिव डा. रमेश कुंवर ने कहा कि संयुक्त निदेशक और अपर निदेशक के खाली पदों पर तत्काल डीपीसी की जाए। पीएमएचएस एवं दंत सेवा संवर्ग को एसडीएसीपी का लाभ दिया जाए। डॉक्टरों के बैकलॉग पदों पर भर्ती की जाए। वाहन भत्ते के साथ ही सुगम दुर्गम क्षेत्रों का सही तरीके से पुनर्निधारण किया जाए। डॉक्टरों समेत अस्पताल स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित कराने को प्रोटेक्शन एक्ट को प्रभावी तौर पर लागू किया जाए।
उपाध्यक्ष मुख्यालय डा. तुहिन कुमार ने कहा कि इन तमाम मांगों पर प्रभावी कार्यवाही न होने पर डॉक्टरों में रोष व्याप्त है। 17 सितंबर तक इन मांगों का निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। ऐसा न होने पर 18 सितंबर से कलमबंद हड़ताल शुरू कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।