देहरादून रेलवे स्टेशन में हैंडवाश मशीन
देहरादून रेलवे स्टेशन पर सोमवार को हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी की ओर से दिए गए हैंडवाश यूनिट का स्टेशन अधीक्षक एसडी डोभाल ने उद्घाटन...
देहरादून रेलवे स्टेशन पर सोमवार को हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी की ओर से दिए गए हैंडवाश यूनिट का स्टेशन अधीक्षक एसडी डोभाल ने उद्घाटन किया। कहा कि कोरोना के समय स्वच्छता ही सुरक्षा है। इसका लाभ रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों को मिलेगा। हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए हैंड वाश यूनिट लगाया है।इस दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी के सहायक प्रबंधक गगन सचदेवा ने कहा कि हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी व मुरादाबाद मंडल की स्वच्छ भारत के निर्माण में संयुक्त पहल हैं। मशीन में चारों ओर हाथ धोने के लिये अलग अलग टैप लगाये गये है। मशीन पैर द्वारा संचालितहै। एक टैप से हाथ धोने के लिये पानी तथा दूसरे टैप से लिक्विड साबुन निकलता है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।