Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsGujarat High Court Chief Justice s Mobile Phones Stolen in Dehradun

गुजरात हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश के दून में दो मोबाइल फोन चोरी

गुजरात उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश सुनीता अग्रवाल के दो मोबाइल फोन देहरादून में एक विवाह समारोह के दौरान चोरी हो गए। यह घटना 26 जनवरी को फूटहिल गार्डन, न्यू मसूरी रोड पर हुई। पुलिस ने अज्ञात...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 28 Jan 2025 12:15 PM
share Share
Follow Us on
गुजरात हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश के दून में दो मोबाइल फोन चोरी

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। गुजरात हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश के देहरादून में दो मोबाइल फोन चोरी हो गए। चोरी की वारदात मसूरी रोड स्थित एक विवाह समारोह के दौरान हुई। मामले में राजपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुजरात उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुनीता अग्रवाल बीते 26 जनवरी को एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए फूटहिल गार्डन, न्यू मसूरी रोड, मालसी, देहरादून आई थीं। शाम 4.45 बजे से 5.15 बजे के बीच विवाह स्थल पर उनके दो आईफोन चोरी हुए। इनमें एक फोन चीफ जस्टिस के नाम पर और दूसरा रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय के जरिए खरीदा गया। राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि गुजरात हाईकोर्ट अहमदाबाद के रजिस्ट्रार जनरल मूलचंद त्यागी ने तहरीर दी। जिस पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर, चोरी का मुख्य न्यायाधीश को पता लगने के वक्त ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान जांच पड़ताल में चोरी पता नहीं लग पाया। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही सर्विलांस के जरिए पुलिस मोबाइल चोरी करने के वाले की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें