माध्यमिक स्कूलों को मिले विज्ञान विषय के 157 के नए अतिथि शिक्षक
माध्यमिक स्कूलों को मिले विज्ञान विषय के 157 के नए अतिथि शिक्षक जीव विज्ञान, भौतिक,
देहरादून। राज्य के सरकारी माध्यमिक स्कूलों में विज्ञान विषयों के प्रवक्ताओं के रिक्त 157 पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। ये सभी माध्यमिक स्कूल दुर्गम क्षेत्रों के हैं और इनमें शिक्षकों के पद लंबे समय से रिक्त हैं। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि अतिथि शिक्षकों की फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, गणित और अंग्रेजी विषय में नियुक्त किया जाएगा। चयनित अतिथि शिक्षकों को जिलावार आवंटन करते हुए नियुक्ति देने के आदेश दे दिए गए हैं। चमोली में 14, पिथौरागढ़ में नौ, पौड़ी में 41,अल्मोड़ा में 55, उत्तरकाशी में दो, टिहरी में आठ, नैनीताल में तीन,चम्पावत में 16, रूद्रप्रयाग में नौ अतिथि शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार ने माध्यमिक स्कूलों में विज्ञान और अंग्रेजी विषय में रिक्त पदों को शतप्रतिशत भरने का निर्णय किया है। इसके तहत प्रमोशन, सीधी भर्ती से भी नियुक्तियां की जा रही है। बाकी रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की भी सहायता ली जा रही है। इससे छात्रों की विज्ञान विषय की पढ़ाई और बेहतर हो सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।