केदारनाथ विस क्षेत्र में धरना देंगे अतिथि शिक्षक
मांगों को लेकर सरकार को चेताया, आंदोलन की चेतावनी देहरादून, मुख्य संवाददाता। माध्यमिक
माध्यमिक अतिथि शिक्षकों ने समस्याओं का निराकरण नहीं होने और आंदोलन की चेतावनी दी है। अतिथि शिक्षकों का कहना है कि यदि उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होती तो रुद्रप्रयाग के अतिथि शिक्षकों सहित सभी अतिथि शिक्षक केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में धरने पर बैठने के लिए मजबूर होंगे। सोमवार को मीडिया को जारी एक बयान में संघ के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष जोशी ने कहा कि माध्यमिक अतिथि शिक्षको को अल्प वेतन में कार्य करते हुए नौ साल से अधिक का समय हो गया है, लेकिन अभी तक राज्य सरकार की ओर से अतिथि शिक्षकों को वेतन वृद्धि और भविष्य सुरक्षित करने के लिए कोई निर्णय नहीं हुआ है। जिससे अतिथि शिक्षकों में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि एक साल से वेतन वृद्धि और अतिथि शिक्षकों के हित सुरक्षित करने का आश्वासन दिया जा रहा है, लेकिन कार्यवाही धरातल पर शून्य है। जो भी प्रस्ताव शासन को निदेशालय से भेजे जा रहे हैं, उन पर शासनादेश निकालने की बजाय लंबित किया जा रहा है। उन्होंने कहा यदि 9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस से पहले अतिथि शिक्षकों की मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होती तो अतिथि शिक्षक आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।