मांगें पूरी नहीं होने पर अतिथि शिक्षकों ने जताया रोष
देहरादून। माध्यमिक अतिथि शिक्षकों की मांगो पर शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद भी शासनादेश
माध्यमिक अतिथि शिक्षकों की मांगो पर शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद भी शासनादेश जारी नहीं होने पर अतिथि शिक्षकों में रोष है। संघ के अध्यक्ष अभिषेक भट्ट और महामंत्री दौलत जगूड़ी ने कहा कि 26 नवंबर को शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में शिक्षा निदेशालय में शासकीय बैठक हुई थी। बैठक में वेतन वृद्धि, वर्ष 2015 से नियुक्त अतिथि शिक्षकों के पदों को सुरक्षित किए जाने, चिकित्सा अवकाश स्वीकृत किए जाने, प्रभावित व्यायाम अतिथि शिक्षकों का समायोजन सहित अन्य मांगों पर सहमति बनी थी। लेकिन एक माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक जीओ जारी नहीं किया गया है। इससे अतिथि शिक्षकों में भारी नाराजगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।