प्रोफेशनल कोर्सेस में एडमिशन का एक और मौका
देहरादून। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी शैक्षिणिक सत्र 2024-25 में एडमिशन न ले पाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए विशेष सत्र शुरू कर रहा है। यह सत्र 17 फ
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी शैक्षिणिक सत्र 2024-25 में एडमिशन न ले पाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए विशेष सत्र शुरू कर रहा है। यह सत्र 17 फरवरी 2025 से शुरू होगा। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी का विन्टर इनटेक सत्र 2024 में प्रवेश से वंचित छात्र-छात्राओं के लिए सुनहरा मौका है। इसके तहत वे अपना एक साल बचाकर विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकेंगे। इसमें बीटेक कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग (एआई एण्ड डीएस, एआई एण्ड एमएल, साइबर सिक्योरिटी की विशेषज्ञता के साथ), बीटेक-इलैक्ट्रानिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, इलैक्ट्रिकल एण्ड इलैक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, बायोटेकनोलाजी, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, बीसीए (एआई एण्ड डीएस विशेषज्ञता के साथ), बीबीए व एमबीए जैसे प्रोफेशनल कोर्सेस शामिल हैं। विन्टर इनटेक सत्र में प्रवेश लेने के लिए इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।