Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनGrand Dussehra Fair Organized in Silverton Car Parking Mussoorie

दशहरे मेले का मंत्री गणेश जोशी ने किया उदघाटन, विक्की चौहान ने जलवे बिखेरे

सिलवर्टन कार पार्किंग में मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा दशहरे मेले का आयोजन किया गया। मंत्री गणेश जोशी ने दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 12 Oct 2024 06:03 PM
share Share

सिलवर्टन कार पार्किंग में मसूरी टेªडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में दशहरे मेले का भव्य आयोजन किया गया जिसका उदघाटन प्रदेश के काबीना मंत्री व मसूरी विधायक गणेश जोशी, टेªडर्स एसोएिशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, संरक्षक धनप्रकाश अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आज का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है जिसमें रावण नाम की बुराई को जलाया जाता है। उन्होंने कहा कि हम सबके अंदर एक रावण है जो बुराई है उसे समाप्त करेगे इसका संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि रामलीला के एक एक पात्र का अपना महत्व है जिन्होंने आदर्श स्थापित किए, राम के साथ लक्ष्मण व सीता भी बनवास गई, भरत को राजगददी मिली लेकिन उन्होंने 14 साल तक राम की खड़ाउ की पूजा कर राजपाठ किया। इस मौके पर टेªडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने मेले में आये सभी लोगों को दशहरा पर्व की बधाई दी व कहा कि मेला गत तीन वर्षो से लगातार लगाया जा रहा है जिसमें हर प्रकार के व्यंजन, जिसमें राजस्थानी, महाराष्ट्र, उत्तराखंड सहित अन्य लजीज व्यंजन परोसे गये है, वहीं मनोरंजक खेलों के साथ ही सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं, नृत्य, गायन, लाइव संगीत, मसूरी टेलेंट हंट, के साथ ही लक्की ड्रा भी निकाला जायेगा। इस मौके पर मसूरी की प्रतिभाओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। वहीं जौनसार के ख्याति प्राप्त गायक विक्की चौहान ने अपने जौनसारी, हिमाचली व जौनपुरी गीतों से सैकडो लोगों को मंत्रमुग्ध करने के साथ ही नृत्य करने पर मजबूर किया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्रोता व दर्शक मौजूद रहे। वहीं अंत में रावण का दहन भगवान राम ने किया व जोरदार आतिशबाजी की गई। इस मौके पर भाजपा अंध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल, कुशाल राणा, मीरा सकलानी, पुष्पा पडियार, अनीता धनाई, महांमत्री टेªडर्स एसोएिशन जगजीत कुकरेजा, अतुल अग्रवाल, नागेद्र उनियाल, सलीम अहमद, जोगेदर कुकरेजा, धनप्रकाश अग्रवाल, मदन मोहन शर्मा माधुरी शर्मा, विजय बिंदवाल, नरेंद्र पडियार, सतीश ढौडियाल, शिव अरोड़ा, राजेश शर्मा, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें