राज्यपाल: रीमोट सेंसिंग राज्य के विकास में उपयोगी: राज्यपाल
रीमोट सेंसिंग राज्य के विकास में उपयोगी: राज्यपाल फोटो--------- देहरादून, विशेष संवाददाता राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने कहा कि रिमोट सेंसिंग तकनीक उत्तराखंड के विकास में अहम भूमिका अदा कर सकता है। खासकर आपदा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण तथा कृषि क्षेत्र में यह असरदार साबित हो सकता है। भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान के निदेशक डॉ. राघवेन्द्र प्रताप सिंह के साथ राजभवन में मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने संस्थान में एआई, मेटावर्स, क्वांटम आदि के उपयोग पर भी जोर दिया। कहा कि इससे शोध कार्यों को और अधिक सुलभता से किया जा सकेगा।
निदेशक डॉ.सिंह ने राज्यपाल को संस्थान की गतिविधियों, अनुसंधान कार्यों तथा सुदूर संवेदन और भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। कहा कि संस्थान ने चंपावत में सुदूर संवेदन और जीआईएस तकनीकों का उपयोग करके प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, पर्यावरण निगरानी, आपदा प्रबंधन और क्षमता निर्माण के क्षेत्रों में कार्य किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।