सीएसडी सुविधाओं में आ रही परेशानियां होंगी दूर: राज्यपाल
फोटो राजभवन में पूर्व सैनिकों से मुलाकात में राज्यपाल ने दिया आश्वासन देहरादून,
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने मंगलवार को राजभवन में पूर्व सैनिकों से मुलाकात कर उनके कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। इस चर्चा में सुदूरवर्ती क्षेत्रों में ईसीएचएस और सीएसडी सुविधाओं में आ रही परेशानियों और उनके विस्तार, पूर्व सैनिकों की अन्य विभिन्न समस्याओं और अन्य कल्याणकारी उपायों पर गंभीरता से विचार किया गया। राज्यपाल ने कहा कि प्राप्त सभी सुझावों पर उचित कार्यवाही की जाएगी, ताकि पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने ईसीएचएस में आ रही दिक्कतों के लिए एमडी ईसीएचएस के साथ बैठक कर यथाशीघ्र परेशानियों को दूर करने का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान अग्निवीर योजना के बारे में भी चर्चा हुई। राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार की ओर से भी अग्निवीरों के लिए पुलिस समेत राज्य के विभिन्न विभागों में आरक्षण के प्रावधान का निर्णय लिया गया है। अन्य राज्यों में उन्हें आरक्षण और समायोजित किए जाने पर कार्य किया गया है।
इस अवसर पर सचिव सैनिक कल्याण दीपेंद्र चौधरी, निदेशक सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर अमृतलाल, लेफ्टिनेंट जनरल अश्विनी कुमार (सेनि), मेजर जनरल ओपी सोनी (सेनि), मेजर जनरल पीएस राणा (सेनि) सहित अन्य पूर्व सैनिक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।