राज्य स्तरीय समिति के लिए मांगे आवेदन
केंद्र सरकार की नशा मुक्त भारत अभियान योजना के तहत, देहरादून में राज्य स्तरीय नशामुक्त अभियान समिति में चार गैर सरकारी संस्थाओं और तीन सेवानिवृत्त अधिकारियों के नाम प्रस्तावित किए जाएंगे। इच्छुक...

केन्द्र सरकार द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान योजना के तहत राज्य स्तरीय नशामुक्त अभियान समिति में सदस्य नामित करने के लिए जिला देहरादून में ड्रग्स के क्षेत्र में चार गैर सरकारी संस्थाएं और सिविल सेवा से सेवानिवृत्त 3 वरिष्ठ अधिकारियों के नाम का प्रस्ताव शासन को भेजे जाने हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर झिल्डियाल ने बताया कि दून जिले में ड्रग्स के क्षेत्र में कार्य कर रही गैर सरकारी संस्थाएं और जिले में निवासरत सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी इस समिति में नामित होने के लिए अपना बायोडाटा उनके सर्वे चौक ईसी रोड स्थित कार्यालय में या मेल dehradunswd@gmail.com पर प्रेषित कर सकते हैं। बायोडाटा प्राप्त कराए जाने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।