अवैध मदरसों पर फंडिंग की जांच बेहद जरुरी:दिनेश सेमवाल
उत्तराखंड सरकार ने अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के दिनेश सेमवाल ने कहा कि अवैध मदरसों को हटाना गलत नहीं है। अब तक 136 मदरसों को कागजात न होने पर सील किया गया है। सरकार...

अवैध मदरसों पर कार्रवाई के मामले में सरकार के फैसले को सही बताते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांतीय प्रचारक दिनेश सेमवाल ने कहा है कि जो अवैध है उसे रखा ही नहीं जाना चाहिए और प्रदेश में अवैध मदरसे संचालित हो रहे हैं तो उसे हटाना कहीं से भी गलत नहीं है। सरकार का काम है, गलत को सही करना और भाजपा सरकार यही काम कर भी रही है। राजपुर रोड स्थित विश्व संवाद केन्द्र में गुरुवार को हुई प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार अवैध मदरसों पर सख्त कार्रवाई के बाद अब उनकी फंडिंग की जांच कर रही है। जिसकी रिपोर्ट अधिकारी सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय को सौंपेंगे। जांच के बाद यह स्थिति साफ हो सकेगी। उन्होंने कहा कि बीते एक माह में प्रदेश में अवैध मदरसों के खिलाफ व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। अब तक पूरे प्रदेश में 136 मदरसों को कागजात पूरे न होने पर सील किया जा चुका है। एक रिपोर्ट के अनुसार, पूरे प्रदेश में 500 से अधिक अवैध मदरसे संचालित हो रहे हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि इन मदरसों को संचालित करने और कर्मियों के वेतन के लिए पैसा कहां से आ रहा है? क्या इसके पीछे धर्म की आड़ में कोई सुनियोजित साजिश तो नहीं? ऐसे अवैध मदरसों की जांच बेहद जरुरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।