गोर्खा पूर्व सैनिक समिति ने 33 विद्यार्थियों को बांटी छात्रवृत्ति
अखिल भारतीय गोर्खा पूर्व सैनिक उज्जवल भविष्य कोष समिति ने 33 होनहार छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरित की। समारोह का आयोजन नयागांव हाथीबड़कला में हुआ। समिति के अध्यक्ष कर्नल भूपेंद्र सिंह खत्री ने...
अखिल भारतीय गोर्खा पूर्व सैनिक उज्जवल भविष्य कोष समिति ने 33 होनहार छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरित की। नयागांव हाथीबड़कला में बुधवार को समिति का वार्षिक अधिवेशन और छात्रवृत्ति वितरण समारोह आयोजित किया गया। समिति के अध्यक्ष कर्नल भूपेंद्र सिंह खत्री और महामंत्री ले. कर्नल(सेनि.) विक्रम सिंह क्षेत्री समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने समिति के कार्य बताए। उन्होंने कहा कि समिति सदैव प्रतिभावान, मेघावी छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्तियां वितरित करती है। इसमें दानदाताओं का प्रमुख योगदान रहता है। अभी तक समिति 201 से अधिक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति वितरित कर चुकी है। छात्रवृत्ति पाने वाले युवा विभिन्न क्षेत्रों में करियर बनाकर शहर और समाज का नाम रोशन कर रहे हैं। इस दौरान एमबीबीएस, बीडीएस, बीबीए, बीटेक, बीएस, बीएससी, होटल मैनेजमेंट आदि कोर्सें के लिए विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। छात्रवृत्ति लेने वालों में ईशा गुरूंग, अर्पित शर्मा, पीयूष शर्मा, सेजल शाही, सौम्या मल्ल, श्रेया क्षेत्री, अनाया थापा, हृषिका मल्ल , समृद्धि थापा, अदिति गौतम, भूमिका घले, परीक्षा गुरूंग आदि शामिल थे। समिति ने इस दौरान भविष्य के सामाजिक कार्यों पर भी विचार विमर्श किया।
मौके पर गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा, कर्नल आरएस क्षेत्री, कर्नल बीएस खत्री, ब्रिगेडियर पीएस गुरूंग, कर्नल विक्रम सिंह क्षेत्री, कर्नल एसएस कंवर, कैप्टन आरएस थापा, कर्नल श्याम सिंह क्षेत्री, कर्नल अर्जुन अधिकारी, कर्नल लाल बहादुर खत्री, कर्नल तिलक मगन, दिनेश प्रधान, शमशेर बहादुर बम, ज्योति कोटिया आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।