Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsGanesh Joshi Initiates 9 Development Projects Worth 55 68 Lakhs in Mussoorie

अनारवाला में विधायक निधि से स्वीकृत कार्यों का शिलान्यास

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को मसूरी विधानसभा के अनारवाला स्थित भद्रकाली मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विध

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 5 Dec 2024 06:43 PM
share Share
Follow Us on

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को मसूरी विधानसभा के अनारवाला स्थित भद्रकाली मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक निधि से स्वीकृत वार्ड 02 विजयपुर में 55.68 लाख रुपये की लागत से 09 विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यों में सीसी सड़क, पुश्ता निर्माण, सुरक्षा दीवार जैसे 09 विभिन्न विकास कार्य शामिल हैं। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के नारे को आत्मसात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सरकार मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने का कार्य कर रही है। पिछले तीन वर्षों में उन्होंने वार्ड 02 विजयपुर में 36 कार्यों के लिए 126.73 लाख रुपये की धनराशि विधायक निधि से दी है। विगत 02 वर्षों में मंडी परिषद के माध्यम से 66.49 लाख रुपये के 17 विभिन्न विकास कार्य हुए हैं। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निर्मला थापा, कैप्टन दिनेश प्रधान, रतन गुप्ता, गंभीर लामा, वर्त बहादुर, माया प्रधान, गंभीर लामा, सुनीता थापा, ममता थापा, अनीता शास्त्री आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें