मसूरी विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों में तेजी के निर्देश
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने ली लोनिवि व एमडीडीए के अफसरों की बैठक, सड़क, सौंदर्यीकरण
देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लोनिवि और एमडीडीए के अधिकारियों की बैठक लेकर मसूरी क्षेत्र के विकास कार्यों को तेजी के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। बुधवार को हाथीबड़कला स्थित कैंप कार्यालय में लोनिवि और एमडीडीए के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक में उन्होंने कहा कि मूसरी विधानसभा क्षेत्र के तहत चल रहे विकास कार्यों और प्रस्तावित कार्यों को जल्द पूरा किया जाए। जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के तहत विजय कॉलोनी, ढाकपट्टी, पुरकुल, जाखन, बुरांश खंडा गढ़, मोटीधार मरसाना, बर्लोगंज चमासारी, क्यारा धनोल्टी, बांडावाली आदि कार्यों को जल्द पूरा करने को कहा।
उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। इस दौरान उन्होंने मसूरी की आंतरिक सड़कों को ठीक करने, सीसी मार्ग ठीक करने, स्ट्रीट लाईट, सोलर लाईटों की स्थापना का कार्य समय पर पूरा करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने पूरे विधानसभा क्षेत्र में सौंदर्यीकरण तथा सुधारीकरण से संबंधित काम भी तय समय सीमा के अंदर सुनियोजित ढंग से पूरा करने को कहा। इस अवसर पर लोनिवि के अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता एमडीडीए सुनील कुमार, शैलेंद्र रावत, पीपी सेमवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।