Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनGanesh Joshi Commemorates Gandhi and Lal Bahadur Shastri Jayanti with Cultural Programs in Mussoorie

मसूरी में श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए मंत्री गणेश जोशी

मंत्री गणेश जोशी ने गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर मसूरी में कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय के...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 2 Oct 2024 06:29 PM
share Share

मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर मसूरी के महात्मा योगेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज एवं गांधी चौक पर आयोजित कार्यक्रम में हुए। जोशी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया व महान विभूतियों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। योगेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज मसूरी में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रामपुर तिरहा गोलीकांड के अमर राज्य आंदोलनकारियों को स्मरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर पृथक राज्य बनाने में उनके योगदान को याद किया। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सरहनीय कार्य करने वाले लोगों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, गांधी सोसायटी अध्यक्ष शैलेंद्र कर्नवाल, मदन मोहन शर्मा, प्रधानाचार्य मनोज रयाल, प्रो. गणेश शैली, अशोक अग्रवाल, चंद्र प्रकाश, आभा शैली, राकेश अग्रवाल, ओपी उनियाल, मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, मोहन पेटवाल, मनमोहन मल्ल, जसप्रीत सतीश ढौंढियाल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें