सैनिक से जेसीओ रैंक तक वेतन फार्मूला बदला जाए: जोशी
सैनिक से जेसीओ रैंक तक वेतन फार्मूला बदला जाए: जोशी सैनिक कल्याण मंत्री ने ओआरओपी
देहरादून। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने केंद्र सरकार से सेना में सैनिक से जेसीओ रैंक के स्टॉफ के वेतन निर्धारण का फार्मूला संशोधित करने की पैरवी की है। शनिवार को नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के दौरान जोशी ने यह मुद्दा उठाया। जोशी ने कहा कि सातवें वेतन आयोग में बेसिक वेतन तय करने के लिए कुछ मानक तय किए गए हैं। अधिकारी वर्ग से निचले क्रम में सैनिकों की राशि को 2.57 से गुणा कर तय किया जाता है। अधिकारी वर्ग को गुणांक अधिक है। लेफ्टिनेंट, कैप्टन, मेजर, लेफ्टिनेंट कर्नल के बेसिक वेतन को 2.62 से गुणा किया जाता है। इसके बाद उनसे बड़े रैंक में बेसिक वेतन का निर्धारण 2.72 से गुणा कर किया जाता है। जवानों का गुणांक कम होने से उनका वेतन अपेक्षाकृत कम हो गया है। जबकि उनका गुणांक उनके कम बेसिक के अनुसार ज्यादा होना चाहिए। जोशी ने रक्षा मंत्री से अनुरेाध किया कि इस विषय को अध्ययन कर सुधार का प्रयास किया जाए। जोशी ने बताया कि रक्षा मंत्री ने इस विषय उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इससे पहले जोशी ने रक्षा मंत्री को उत्तराखंड के जैविक उत्पादों की किट, रेशम से निर्मित शॉल और तुलसी का पौधा भेंट किया। उन्होंने रक्षा मंत्री को उत्तराखंड आने का न्योता भी दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।