Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsGanesh Godiyal Demands Justice for Ankita Bhandari on Her Second Death Anniversary

अंकिता भंडारी की मौत के दो साल बाद भी न्याय का इंतजार: गोदियाल

कांग्रेस भवन में पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, शीघ्र न्याय की मांग की देहरादून, मुख्य संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 18 Sep 2024 04:06 PM
share Share
Follow Us on

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि अंकिता भंडारी प्रकरण को दो साल हो गए, लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है। बुधवार को कांग्रेस भवन में गोदियाल ने अंकिता की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उसके लिए न्याय की मांग की। गोदियाल ने कहा कि एक तरफ उत्तराखंड की गूंगी बहरी सरकार है और दूसरी तरफ अंकिता भंडारी के माता-पिता और समूचा उत्तराखंड है, जिसे आज दो साल बाद भी न्याय का इंतजार है। गोदियाल ने कहा कि इन दो सालों में भाजपा सरकार ने इस मामले में सिर्फ लीपापोती करने का काम किया है। दो बार रिसोर्ट में आगजनी हो गई, साक्ष्य मिटाने के लिए वनंतरा रिजॉर्ट में बुलडोजर चला दिया गया, उत्तराखंड की जनता सीबीआई जांच की मांग करती रही, लेकिन मामला आज तक फास्ट्रैक कोर्ट में तक नहीं है। गोदयाल ने कहा कि शायद यही वजह है कि आज प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की बाढ़ सी आ गई है। क्योंकि अपराधियों को यह संदेश जा चुका है कि धामी सरकार में अपराधियों पर कठोर कार्रवाई नहीं की जाती है। गोदियाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में अपराधों की बाढ़ सी आ गई है। चोरी, डकैती, लूटमार इत्यादि तो आम बात थी। लेकिन, अब दिनदहाड़े हत्याएं और महिला अपराध भी बढ़ गए हैं। नाबालिगों के साथ दुष्कर्म किया जा रहा है, जिसमें सत्तारूढ़ दल के लोग संलिप्त पाए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें