गणेश उत्सव समिति पटेलनगर का गणेश उत्सव सात से शुरू
श्री गणेश उत्सव समिति और महिला सत्संग मंडल पटेलनगर का 18वां गणेश उत्सव 7 से 17 सितंबर तक मनाया जाएगा। कलश यात्रा 7 सितंबर को सुबह साढ़े दस बजे निकलेगी। 17 सितंबर को हवन, भंडारा और मूर्ति विसर्जन...
श्री गणेश उत्सव समिति एवं महिला सत्संग मंडल पटेलनगर का 18 वां गणेश उत्सव समारोह श्री गणेश उत्सव मैदान पटेलनगर में सात से 17 सितम्बर तक मनाया जाएगा। समिति अध्यक्ष तेजेन्द्र हरजाई, महामंत्री पंकज चांदना ने बताया कि सात सितम्बर रविवार को सुबह साढ़े दस बजे से मनभावन वैडिंग प्वाइंट से कलश यात्रा निकाली जाएगी। वहीं श्री गणेश उत्सव मैदान में श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश आनंद ने बताया कि 17 सितम्बर को हवन, भंडारा व मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम होगा। विसर्जन हरिद्वार में किया जाएगा। पंडाल में हर रोज शाम के समय विभिन्न भजन मंडलियों के कार्यक्रम होंगे। जिनमें रंजीता शाही, आशीष बजाज, सोनू गुप्ता, शिवम शर्मा, रेखा शर्मा, सतनाम सागर, प्रदीप मस्ताना, रशिम जोशी, निपुण सारंग, मन्नू दीप, भरत भाई और करण कौशिक आदि कलाकार शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।