Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsFree Health Camp Organized by Lions Club and Guru Singh Sabha in Mussoorie

स्वास्थ्य शिविर में करवाया परीक्षण

लायंस क्लब मसूरी और गुरु सिंह सभा ने ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के सहयोग से लंढौर गुरूद्वारे में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। इसमें 150 से अधिक रोगियों का परीक्षण किया गया और निःशुल्क दवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 26 April 2025 07:49 PM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य शिविर में करवाया परीक्षण

लायंस क्लब मसूरी और गुरु सिंह सभा ने ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के सहयोग से लंढौर गुरूद्वारे में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। इसमें 150 से अधिक रोगियों का परीक्षण किया गया व निःशुल्क दवा वितरित की गई। वहीं छह लोगों में मोतियाबिंद पाया गया, जिनका निःशुल्क आपरेशन किया जायेगा। गुरूद्वारा लंढौर में लगे स्वास्थ्य शिविर में ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के हडडी रोग विशेषज्ञ डा. मनीष, जनरल फिजिशियन डा. उमीना, महिला रोग विशेषज्ञ डा. नितिशा ने रोगियों का परीक्षण किया वहीं नेत्र रोग तकनीशियन सुचिता ने नेत्र रोगियों का परीक्षण किया। इस मौके पर गुरू सिंह सभा के अध्यक्ष एमपीएस खुराना ने बताया कि शिविर में छह नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद पाया गया जिनका निःशुल्क आपरेशन ग्राफिक एरा अस्पताल में किया जायेगा। इस मौके पर लायंस सचिव सतीश अग्रवाल, गुरू सचिव जसबीर सिंह, इंद्रजीत सिंह अरोड़ा, तेज पाल सिंह, राजन विरमानी, अनुज गोयल, नरेश चंद्र अग्रवाल, गुरूदीप सिंह, तनमीत सिंह, रमन जीत कौर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें