300 लोगों को मुफ्त परामर्श एवं जांच
फोटो देहरादून। प्रेमनगर के केहरी गांव सैनिक कॉलोनी में मधुमेह जागरूकता अभियान के
फोटो देहरादून। प्रेमनगर के केहरी गांव सैनिक कॉलोनी में मधुमेह जागरूकता अभियान के तहत स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन की ओर से मुफ्त शिविर लगाया गया। जिसमें विधायक सहदेव सिंह पुण्डीर एवं भाजपा नेता, कार्यक्रम संयोजक सचिन गुप्ता ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। छह महीने तक यह अभियान चलेगा। सचिन गुप्ता ने बताया कि शिविर में तीन सौ से ज्यादा लोगों को चिकित्सीय परामर्श दिया गया और मुफ्त ब्लड शुगर, एचबी, बीपी, वजन और यूरिक एसिड की जांच की गई। शिविर में मधुमेह से बचने के उपायों के साथ-साथ मधुमेह रोगियों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए उपाय बताए गए। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी टीएस रावत, संस्था अध्यक्ष आयुष खोलिया, सागर चौधरी, अंकुर, विनोद पंवार, कैप्टन डीएस नेगी, एमपीएस राठौर, प्रदीप जैन, फुलक सिंह भंडारी, कैप्टन डीएस राणा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।