प्रेम और विवाह की समस्याओं पर दून में मुफ्त काउंसिलिंग
देहरादून में फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी विवाह और प्रेम संबंधों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए मुफ्त काउंसिलिंग करेगी। संस्थापक डॉ़ पवन शर्मा ने बताया कि आज के समय में रिश्तों में संतुलन बनाने में...
देहरादून। शहर में विवाह, प्रेम समेत अन्य रिश्तों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी की ओर से मुफ्त काउंसिलिंग की जाएगी। गुरूवार को सोसाइटी के संस्थापक मनोवैज्ञानिक डॉ़ पवन शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्था की बैठक में यह फैसला ले लिया गया है। बोले, आजकल के समय में रिश्तों में संतुलन बनाने के लिए दंपत्तियों को कई चनौतियों का सामना करना पड़ता है। इस वजह से आजकल तलाक और ब्रेकअप के मामले बहुत बड़ रहे हैं। संस्था ऐसे ही जोड़ों से बात करके उनको निशुल्क परामर्श देने का काम करेगी और उनकी काउंसिलिंग कर समाधान निकाला जाएगा। इस दौरान विभा भट्ट, राहुल भाटिया, भूमिका भट्ट शर्मा, एडवोकेट कुलदीप भारद्वाज, पूनम नौडियाल और सुनिष्ठा सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।